IND Vs SA

'जो चाहा वो पाया', पाकिस्तान के इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Aleem Dar Retirement:  तीन बार के विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायर अलीम डार पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में अंपायरिंग छोड़ देंगे.

Twitter
India Daily Live

Aleem Dar Retirement: आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके अलीम डार ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे. अली डार का करियर बढ़िया रहा है. वो 2003 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे. ये दिग्गज फिलहाल पाकिस्तान के एलीट पैनल में है.  

56 साल के अलीम ने 1986 से 1998 के बीच 17 फर्स्ट-क्लास और 18 लिस्ट-ए मैच खेले थे, इसके बाद उन्होंने 1998-99 के कायद-ए-आज़म ट्रॉफी के दौरान अपनी फर्स्ट-क्लास अंपायरिंग की शुरुआत की थी. फिर 2003 से 2023 तक उन्होंने आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायर्स में अपनी सेवाएं दीं. इस दौरान डार ने खिलाड़ियों के प्रबंधन, खेल की परिस्थितियों को समझने, शांत स्वभाव और उत्कृष्ट निर्णय लेने की क्षमता के लिए एक शानदार ख्याति अर्जित की.



मैंने सब कुछ हासिल किया

अलीम डार ने कहा 'मैंने अंपायरिंग में लगभग वह सब कुछ हासिल कर लिया है जिसकी मैंने आकांक्षा की थी, और अपने साथियों और सहयोगियों के अटूट समर्थन के साथ, मुझे भी लगता है कि अब उभरते अंपायरों के लिए मंच छोड़ने का सही समय है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी क्रिकेट के महान खेल पर अपनी छाप छोड़ने और गर्व के साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

कितने मैचों में अंपायरिंग की

अलीम डार ने रिकॉर्ड 145 टेस्ट मैच, 231 वनडे, 72 टी20 इंटरनेशनल, 5 महिला टी20 इंटरनेशनल, 181 फर्स्ट-क्लास मैच और 282 लिस्ट-ए मैचों में अंपायरिंग की है है. करीब 25 साल से वो अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. खेल के प्रति उनकी सेवाएं इन आंकड़ों से कहीं अधिक हैं.