menu-icon
India Daily

पाकिस्तान ने अपने दिग्गज खिलाड़ी पर जताया भरोसा, इसे बनाया टेस्ट टीम का हेड कोच

पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर कई बदलाव देखने को मिले हैं. इस अस्थिरता के बीच पीसीबी ने अजहर महमूद पर भरोसा जताया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
azhar mahmood
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को टीम का हेड कोच चुना है. हालांकि के महमूद टेस्ट टीम में एक कार्यवाहक कोच के तौर पर काम करेंगे. यह नियुक्ति अजहर के मौजूदा अनुबंध की अवधि तक प्रभावी रहेगी. अजहर, जो लंबे समय से पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच और सहायक हेड कोच की भूमिका निभाते रहे हैं, अब टेस्ट क्रिकेट में टीम की रणनीति और प्रदर्शन को नई दिशा देंगे.

पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर कई बदलाव देखने को मिले हैं. इस अस्थिरता के बीच पीसीबी ने अजहर महमूद पर भरोसा जताया है, जिन्हें खिलाड़ी और कोच के रूप में उनके व्यापक अनुभव के लिए जाना जाता है. पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, अजहर महमूद एक अनुभवी क्रिकेटर के रूप में अपने समृद्ध अनुभव के साथ इस भूमिका में कदम रख रहे हैं. सहायक हेड कोच के रूप में लंबे समय तक काम करने के बाद वह टीम के रणनीतिक ढांचे का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं.

अजहर महमूद ने अपने क्रिकेट करियर में 143 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 से अधिक विकेट लिए और 2,000 से ज्यादा रन बनाए. उनकी ऑलराउंड क्षमता और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सर्रे और केंट जैसी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक सम्मानित क्रिकेटर बनाया. कोचिंग के क्षेत्र में भी अजहर ने अपनी योग्यता साबित की है. गेंदबाजी कोच के रूप में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.