PAK vs SA: एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का किया ऐलान, 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका

PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथों में होगी, जबकि लंबे समय बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी शामिल किया गया है. 

X/ @RanaAhmad056
Anubhaw Mani Tripathi

Pakistan vs South Africa: एशिया कप में हार के बाद, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. शान मसूद इस टीम की अगुवाई करेंगे.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी कर रहे हैं. दोनों अनुभवी खिलाड़ी हाल ही में एशिया कप में नहीं खेले थे, जहां  पाकिस्तान को 15 दिनों के अंदर भारत से तीन बार हार का सामना करना पड़ा था.

नई खिलाड़ियों को मौका

इस बार चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों आसिफ अफरीदी, फैसल अकबर और रोहैल नजीर पर भरोसा जताया है. रोहैल नज़ीर को बतौर विकेटकीपर भी टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को टेस्ट टीम में भी बरकरार रखा गया है. बल्लेबाज़ी क्रम में अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, इमाम-उल-हक और साउद शकील को भी मौका मिला है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान की रणनीति साफ तौर पर स्पिन गेंदबाज़ों पर टिकी दिख रही है. टीम में सजिद खान और नोमान अली जैसे अनुभवी स्पिनर शामिल किए गए हैं, जिन्होंने पिछले घरेलू सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इनके अलावा अबरार अहमद भी तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा होंगे.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत

यह सीरीज़ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का शुरुआती पड़ाव होगी. पाकिस्तान की कोशिश रहेगी कि घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर मज़बूत शुरुआत की जाए.

दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा

दक्षिण अफ्रीका इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. पहला टेस्ट 12 अक्टूबर से गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद 28 अक्टूबर से टी20 सीरीज़ की शुरुआत होगी. वहीं, फ़ैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में 4 से 8 नवंबर तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिससे यह मैदान लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेज़बानी करेगा.

पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आज़म, फैसल अकबर, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, ख़ुर्रम शाहज़ाद, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), सजिद खान, सलमान अली आगा, साउद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.

पूरा शेड्यूल

 तारीख  नंबर  स्टेडियम शहर 
12-16 अक्टूबर पहला टेस्ट गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
20-24 अक्टूबर दूसरा टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम रावलपिंडी
28 अक्टूबर पहला टी20 रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम रावलपिंडी
31 अक्टूबर दूसरा टी20 गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
1 नवंबर तीसरा टी20 गद्दाफी स्टेडियम लाहौर
4 नवंबर पहला वनडे इक़बाल स्टेडियम फ़ैसलाबाद
6 नवंबर दूसरा वनडे इक़बाल स्टेडियम फ़ैसलाबाद
8 नवंबर तीसरा वनडे इक़बाल स्टेडियम फ़ैसलाबाद