'बुमराह के अब्बू...', साहिबजादा फरहान ने जस्सी का किया अपमान, वीडियो में देखें पाकिस्तानी की घटिया हरकत
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने जसप्रीत बुमराह का अपमान किया है. फरहान ने बुमराह को लेकर एक घटिया हरकत की है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जो क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा गई. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को कैमरे में कैद किया गया, जब वे स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी दर्शकों के अपशब्दों पर मुस्कुराते और ताली बजाते दिखे.
दर्शक जसप्रीत बुमराह के लिए भद्दे नारे लगा रहे थे, "बुमराह के अब्बू". फरहान का यह व्यवहार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बेहद नागवार गुजरा और इसे बुमराह का अपमान माना गया. यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर रहा था.
जसप्रीत बुमराह और सहिबजादा फरहान
फरहान और बुमराह के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर रही है. खासकर एशिया कप 2025 में फरहान ने बुमराह की गेंदबाजी को खूब धुना. वे एकमात्र बल्लेबाज बने जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बुमराह पर तीन छक्के जड़े. कुल मिलाकर फरहान ने बुमराह की 34 गेंदों पर 51 रन ठोके, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
फरहान पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह पर छक्का मारा. यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. लेकिन मैदानी संघर्ष को व्यक्तिगत अपमान तक ले जाना खेल भावना के खिलाफ माना जा रहा है.
पाकिस्तान ने जीता मुकाबला
शुरुआती झटके और शाहीन का कहरमैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 139-9 का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने कमाल दिखाया. उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर ही क्विंटन डी कॉक और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई. डेवाल्ड ब्रेविस ने 21 रन बनाए, रीजा हेंड्रिक्स ने 34 और कप्तान डोनोवन फरेरा ने 29 रन ठोके. कोर्बिन बॉश ने नाबाद 30 रन जोड़े, जिससे टीम 139 तक पहुंची.
बाबर आजम ने जिताया मुकाबला
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. सातवें ओवर तक सैम अयूब और फरहान आउट हो चुके थे. लेकिन बाबर आजम ने 47 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. यह उनकी 14 पारियों बाद पहली टी20 अर्धशतक थी. नौ चौके लगाए. सलमान आगा के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की.
कोर्बिन बॉश ने बाबर को आउट किया फिर हसन नवाज और मोहम्मद नवाज जल्दी आउट हुए. लेकिन उस्मान खान ने आखिरी क्षणों में सिंगल लेकर पाकिस्तान को 19 ओवर में जीत दिला दी. स्टेडियम में 32,000 दर्शक गवाह बने.