ईश सोढ़ी का नया कारनामा, मुस्तफिजुर रहमान का ध्वस्त किया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने एक बार फिर अपनी कलाई की जादूगरी से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. रविवार, 9 नवंबर को नेल्सन के सैक्सटन ओवल मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सोढ़ी ने शानदार प्रदर्शन किया.
इसी के साथ सोढ़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.
मैच में सोढ़ी की धमाकेदार गेंदबाजी
इस रोमांचक मुकाबले में ईश सोढ़ी ने अपने चार ओवरों में महज 34 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनकी फिरकी में फंसकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज परेशान नजर आए. सोढ़ी ने एलिन एथानाजे को 31 रन पर, कप्तान रोवमैन पॉवेल को सिर्फ 2 रन पर और मैथ्यू फोर्ड को 4 रन पर आउट किया.
सोढ़ी की इस शानदार गेंदबाजी से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 156 विकेट पूरे कर लिए. इससे पहले मुस्तफिजुर रहमान के नाम 155 विकेट थे, जिन्हें सोढ़ी ने पीछे छोड़ दिया. अब इस खास सूची में सोढ़ी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, इस मामले में अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम सबसे ऊपर है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज
- राशिद खान (अफगानिस्तान) - 182 विकेट
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 164 विकेट
- ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 156 विकेट
- मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 155 विकेट
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 149 विकेट
मैच का रोमांचक समापन और सीरीज पर कब्जा
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों में 56 रन और डेरिल मिचेल ने 24 गेंदों में 41 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए.
जवाब में वेस्टइंडीज ने लड़ाई जरूर दिखाई. रोमारियो शेफर्ड ने 34 गेंदों पर 49 रन और शमर स्प्रिंगर ने 20 गेंदों पर 39 रन ठोके लेकिन सोढ़ी समेत कीवी गेंदबाजों के दबाव में मेहमान टीम 19.5 ओवर में 168 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 9 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.