कीवी बॉलर के साथ लाइव मैच में हुआ भयंकर हादसा, गंभीर हालत में स्ट्रेचर से ले जाना पड़ा 'हॉस्पिटल'

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कीवी टीम के गेंदबाज के साथ भयानक हादसा हुआ और स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उस समय हर कोई हैरान रह गया जब कीवी तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर गंभीर रूप से चोटिल हो गए. वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर 10 दिसंबर 2025 को खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन यह दर्दनाक हादसा हुआ. 

टिकनर को स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और फिर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि वे कैच लेते समय बुरी तरह से घायल हुए और फिर आगे खेल में हिस्सा नहीं ले सके.

बाउंड्री बचाते समय लगी गहरी चोट

मैच के दौरान वेस्टइंडीज की पारी का 67वां ओवर चल रहा था. न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल रे गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद पर वेस्टइंडीज का बल्लेबाज जोरदार शॉट खेलने में कामयाब रहा और गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी. इसी बाउंड्री को रोकने के लिए ब्लेयर टिकनर ने पूरी ताकत लगा दी. 

उन्होंने जोरदार डाइव लगाई और गेंद को रोककर टीम के लिए दो रन बचा लिए. हालांकि, यह प्रयास भले ही सफल रहा पर इसकी कीमत उन्हें अपने बाएं कंधे की भयानक चोट के रूप में चुकानी पड़ी.

डाइव लगाते ही टिकनर मैदान पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे. काफी देर तक वह मैदान पर ही लेटे रहे. मेडिकल स्टाफ ने तुरंत दौड़कर उनकी मदद की और फिर स्ट्रेचर की सहायता से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका

यह हादसा इसलिए भी ज्यादा दुखद है क्योंकि ब्लेयर टिकनर पहले दिन न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 16 ओवर फेंके, महज 32 रन खर्च किए और वेस्टइंडीज के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 205 रन बनाकर ऑलआउट हो सकी.

अब उनकी चोट से कीवी टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है. स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए थे, लेकिन अब आगे का खेल टिकनर के बिना लड़ना पड़ेगा.

चोटों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय चोटों की मार सबसे ज्यादा झेल रही है. ब्लेयर टिकनर के अलावा टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी पहले से ही चोटिल हैं. इनमें मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), विल ओ’रूर्के (पीठ), एडम मिल्ने (टखना), बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, मिचेल सेंटनर, फिन एलन और टॉम ब्लंडेल जैसे नाम शामिल हैं.