भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए. उनका यह धार्मिक यात्रा वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
नीतीश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंदिर जाने की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह घुटनों के बल तिरुपति बालाजी के दरबार तक पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य देखकर उनके फैंस का दिल पिघल गया और सोशल मीडिया पर उनकी भक्ति की सराहना की जा रही है. खासकर एक वीडियो में वह सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ते हुए भगवान बालाजी के दर्शन करने जाते हुए नजर आए, जिसे देख उनके अनुयायी बेहद प्रभावित हुए.
Nitish Kumar Reddy Visits Tirupati Temple, Climbs Stairs On Knees After Memorable Series In Australia
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 14, 2025
pic.twitter.com/PsvynlDnKe
नीतीश रेड्डी, जो अभी महज 21 वर्ष के हैं, ने अपने भव्य खेल के अलावा अपनी साधना और भक्ति से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उनकी तिरुपति यात्रा से यह साफ है कि वह अपने जीवन में आध्यात्मिकता और धार्मिकता को भी महत्व देते हैं. इस यात्रा के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट प्रेमियों से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नीतीश ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की नौ पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन जोड़े. नीतीश अब 22 जनवरी से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम और चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में भी जगह मिल सकती है.