menu-icon
India Daily

न ठीक आंकडे न 2 साल से खेला मैच, वेस्टइंडीज ने चुना नया टेस्ट कप्तान

चेस पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल की कप्तानी के बाद मार्च 2025 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रोस्टन चेस ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Roston Chase
Courtesy: Social Media

वेस्टइंडीज को एक नया टेस्ट कप्तान मिला है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. यह निर्णय इसलिए चौंकाने वाला है, क्योंकि 33 वर्षीय चेस ने पिछले दो साल से अधिक समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनका आखिरी टेस्ट 8 मार्च, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, और तब से वेस्टइंडीज की टीम 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है. 

चेस पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने तीन साल की कप्तानी के बाद मार्च 2025 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.  रोस्टन चेस ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वह एक ऑफ-स्पिन गेंदबाज और मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने 46 की औसत से 85 विकेट हासिल किए हैं, जबकि बल्ले से 26 की औसत से 2,200 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. कप्तानी के अनुभव की बात करें तो चेस इससे पहले वनडे और टी20 प्रारूप में वेस्टइंडीज के लिए एक-एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह उनकी पहली कप्तानी होगी.

चेस का पहला टेस्ट असाइनमेंट जून-जुलाई 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. खास बात यह है कि इस सीरीज का पहला टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच होगा, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वार्रिकन को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है, जो चेस के साथ मिलकर टीम को नई दिशा देने की कोशिश करेंगे.

कोच डेरेन सैमी ने एक बयान में कहा कि हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान मिला है वे अपनी भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हैं और उन्होंने लीडर के वे गुण दिखाए हैं. मैं प्रशंसकों से उनके समर्थन की आशा करता हूं.