Paris Olympics 2024 के बाद इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाएंगे Neeraj Chopra, खुद किया कंफर्म
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका था, जिसके लिए उन्हें सिल्वर मेडल मिला. पिछली बार उन्होंने गोल्ड जीता था. इस बार पाकिस्तान के अरशद ने गोल्ड पर कब्जा किया. उन्होंने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और नीरज को पीछे छोड़ते हुए सोना जीतने में सफल रहे. अब नीरज एक बार फिर एक्शन में दिखने वाले हैं.
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सिल्वर दिलाने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. नीरज अब 22 अगस्त 2024 को लुसाने डायमंड लीग में एक्शन में नजर आने वाले हैं. उन्होंने खुद इसकी पुष्टि कर दी है. नीरज ने पेरिस ओलंपिक के दौरान कहा था कि वो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलना चाहते हैं. इसलिए लिए नीरज को डायमंड लीग के एक लेग में खेलना जरूरी था. नीरज के पास 2 विकल्प थे, पहला ये कि वो 22 अगस्त को लुसाने में खेलते या फिर 5 सितंबर को ज्यूरिख में, इसलिए उन्होंने पहला विकल्प ही चुना, इसलिए अब वो लुसाने लेग में जैवलिन थ्रो करते दिखेंगे.
चोट ज्यादा नहीं, इसलिए खेलने का फैसला किया
नीरज चोपड़ा ने एक ताजा इंटरव्यू में बताया कि 'पहले तो मैं सोच रहा था कि ज्यूरिख डायमंड लीग में भाग लूंगा और फिर फाइनल डायमंड लीग में, लेकिन अच्छी बात ये रही कि चोट ज्यादा नहीं लगी. ईशान भाई (फिजियो) ने ओलंपिक के दौरान बढ़िया ट्रीटमेंट किया. पिछली बार भी मुझे ओलंपिक के बाद सर्जरी के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स में मेडल जीता. पेरिस ओलंपिक के बाद ईशान ने ट्रीटमेंट किया और वो घर चले गए. मुझे ठीक लग रहा है, इसलिए मैंने फैसला किया है कि लुसाने डायमंड लीग में भाग लूंगा जो 22 अगस्त को होने जा रहा है.'
डायमंड लीग चैंपियन बन चुके हैं नीरज
नीरज ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे. इस बार भी उनकी नजर चैंपियन बनने पर है.