Neeraj Chopra NC Classic: NC क्लासिक में छा गए नीरज चोपड़ा, लगाया गोल्डन थ्रो
बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित 'NC (नीरज चोपड़ा) क्लासिक' के पहले सीजन में नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 12 देशों के 11 अन्य एथलीटों को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित 'NC (नीरज चोपड़ा) क्लासिक' के पहले सीजन में नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 12 देशों के 11 अन्य एथलीटों को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. नीरज का बेस्ट थ्रो 86.18 मीटर का रहा, जो उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में हासिल किया.
NC क्लासिक का यह पहला सीजन भारत में जैवलिन थ्रो के खेल को बढ़ावा देने और युवा एथलीटों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के शीर्ष जैवलिन थ्रोअर शामिल हुए, जिनमें केन्या के जूलियस येगो और श्रीलंका के रमेश पथिरगे जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी थे.
नीरज की शुरुआत इस प्रतियोगिता में थोड़ी कमजोर रही. उनका पहला थ्रो फाउल हो गया, जिसके बाद कुछ प्रशंसकों की सांसें थम गईं. लेकिन नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 82.99 मीटर का थ्रो फेंककर वापसी की. तीसरा थ्रो में गेम पलट गया उन्होंने 86.18 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर आ गए. हालांकि, उनका चौथा प्रयास फिर से फाउल रहा, लेकिन नीरज ने हार नहीं मानी. अपने पांचवें और छठे प्रयास में उन्होंने क्रमशः 84.07 मीटर और 85.76 मीटर के थ्रो फेंके, जिसने उनकी जीत को और पक्का कर दिया.
जूलियस येगो और रमेश पथिरगे ने भी दिखाया दम
केन्या के अनुभवी जैवलिन थ्रोअर जूलियस येगो ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 84.51 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं, श्रीलंका के रमेश पथिरगे ने 84.34 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. दोनों खिलाड़ियों ने नीरज को कड़ी टक्कर दी, लेकिन नीरज की निरंतरता और तकनीक ने उन्हें सबसे आगे रखा.