'35 लाख का केला खा गए खिलाड़ी...', किस क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले पर हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस

Uttarakhand Cricket Association: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नोटिस मिला है. दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन में जमकर घोटाला हुआ है और बिल में दिखाया गया है कि खिलाड़ियों ने 35 लाख रूपए के केले खा लिए और अब इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Uttarakhand Cricket Association: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नैनीताल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और इसके लिए बीसीसीआई को नोटिस जारी किया गया है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने जो बिल दिखाया है, उसने हैरान कर दिया है और इसी वजह से एक व्यक्ति ने याचिका दायर की है और इसके बाद ही बड़ा खुलासा हुआ है.

बीसीसीआई को इसके लिए नोटिस भेजा गया है क्योंकि क्रिकेट एसोसिएशन एक बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त बोर्ड है. ऐसे में बीसीसीआई ही सभी क्रिकेट एसोसिएश को फडिंग करता है और इसी के तहत अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी नोटिस भेजा गया है.

35 करोड़ रूपए का केला खा गए खिलाड़ी

दरअसल, एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने खाने का जो बिल दिखाया गया है, वो 12 करोड़ रूपए है. हैरानी की बात यह है कि इसमें दिखाया गया है कि खिलाड़ियों ने 35 लाख का सिर्फ केला खाया है. ऐसे में इस यह मामला गंभीर भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है.

बता दें कि संजय रावत नाम के एक शख्स ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. इसमें बताया गया कि क्रिकेट एसोसिएशन नियमों के तहत काम नहीं कर रहा है और बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाली फंडिंग का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा फंड का ऑडिट उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सीए से बनवाया था. इसके अलावा उन्होंने बाहरी सीए का इस्तेमाल किया था. 

खिलाड़ियों को नहीं दी रही सुविधाएं

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि खिलाड़ियों के ऊपर पैसे खर्च नहीं किए जा रहे हैं और उन्हें भरपेट खाना भी नहीं दिया जा रहा है. यही नहीं प्लेयर्स को खूब केला खिलाया गया और इसका बिल 35 लाख दिखाया गया. खाने के नाम पर करोड़ों खर्च दिखाया गया है, जो 12 करोड़ है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हुआ है. संजय की इस याचिका को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस पर बीसीसीआई को नोटिस भेजा है और इसका जवाब मांगा है.