IPL 2025 में खेलने के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने, क्या फंस जाएगी दिल्ली की डील

Mustafizur Rahman: आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. हालांकि, रहमान ने अपने बोर्ड को इसकी जानकारी नहीं दी हा और ऐसे में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Mustafizur Rahman: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी को मजबूत करने की योजना में अनिश्चितता बढ़ गई है. फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल करने की घोषणा की थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि उसे मुस्ताफिजुर या दिल्ली कैपिटल्स से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है. 

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को मुस्ताफिजुर को अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा की. आमतौर पर, आईपीएल में किसी खिलाड़ी की घोषणा तभी होती है, जब उसका एनओसी संबंधित क्रिकेट बोर्ड से मिल जाता है. लेकिन बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "हमें न तो मुस्ताफिजुर से और न ही आईपीएल अधिकारियों से कोई आधिकारिक जानकारी मिली है." 

मुस्ताफिजुर का व्यस्त शेड्यूल

मुस्ताफिजुर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे यूएई के लिए रवाना होते दिखे. बांग्लादेश का टी20 सीरीज शेड्यूल दिल्ली कैपिटल्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, क्योंकि आईपीएल के आखिरी तीन लीग मैच 18, 21 और 24 मई को होने हैं. अगर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचती है तो मुस्ताफिजुर की उपलब्धता और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी. 

दिल्ली और BCB के बीच बातचीत

ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स मुस्ताफिजुर को जल्दी रिलीज करने के लिए बीसीबी के साथ बातचीत कर रही है. मुस्ताफिजुर का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट काफी आकर्षक बताया जा रहा है, और विदेशी खिलाड़ियों के मामले में उनके क्रिकेट बोर्ड को भी कॉन्ट्रैक्ट का एक हिस्सा मिलता है. अगर बीसीबी और दिल्ली के बीच सहमति नहीं बनी, तो दिल्ली की रणनीति पर असर पड़ सकता है. 

मुस्ताफिजुर का IPL रिकॉर्ड

29 साल के मुस्ताफिजुर ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2022 और 2023 सीजन में हिस्सा लिया. 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 7.62 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए, लेकिन 2023 में वे सिर्फ 2 मैच ही खेल सके. अपने आईपीएल करियर में मुस्ताफिजुर ने 38 मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 38 विकेट हासिल किए हैं.