'एक औपचारिक समारोह आयोजित और....', मोहसिन नकवी ने रखी एशिया कप ट्रॉफी लौटाने की शर्त, सुनकर भड़का BCCI
Asia Cup 2025 Trophy controversy: एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले गए थे.
Asia Cup 2025 Trophy controversy: भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही जीत लिया हो, लेकिन ट्रॉफी अभी भी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के पास है. एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद नकवी पदकों को अपने होटल वापस ले गए. अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम को ट्रॉफी तभी मिलेगी जब एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा और वह स्वयं खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.
फाइनल के बाद क्यों बढ़ा विवाद
दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था. लेकिन ट्रॉफी वितरण के समय भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नक़वी से सीधे पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया. टीम इंडिया ने साफ किया कि वे केवल किसी तटस्थ अधिकारी से ही ट्रॉफी और मेडल स्वीकार करेंगे. इसके बाद नक़वी मंच से ट्रॉफी और विजेता पदक लेकर स्टेडियम से बाहर निकल गए.
BCCI का कड़ा रुख
भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है लेकिन अब तक ट्रॉफी और मेडल उन्हें नहीं मिले हैं. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने नक़वी के इस कदम को “अखिल भारतीय क्रिकेट परिषद की गरिमा के खिलाफ और बेहद असंवैधानिक” करार दिया. उन्होंने कहा, “हमने फैसला किया है कि हम एसीसी चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे ट्रॉफी और मेडल अपने पास रख लें. हम उम्मीद करते हैं कि इन्हें जल्द लौटाया जाएगा.”
BCCI ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण को आगामी नवंबर में दुबई में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में उठाया जाएगा. वहीं, नक़वी की शर्त को देखते हुए भारत-पाक राजनीतिक तनाव के बीच किसी औपचारिक समारोह की संभावना बेहद कम है. यह खबर क्रिकबज़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार है.
और पढ़ें
- IND W vs PAK W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाएगी हाथ! जानें क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर
- Saeed Ajmal Pakistan Cricket Controversy: पूर्व पाक PM के वादों का सच आया बाहर, कैसे क्रिकेटर्स को दिया था धोखा
- West Indies Vs Nepal: नेपाल ने T20I सीरीज में वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, रच डाला नया इतिहास