menu-icon
India Daily

पैर पर पट्टी बांधकर मैदान में उतरे मोहम्मद शमी, टीम के साथ किया अभ्यास

शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भाग लिया, और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. इन प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जिसने उन्हें राष्ट्रीय टीम में स्थान दिलवाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच आगामी सफेद गेंद श्रृंखला से पहले रविवार को भारतीय टीम ने अपने तीन घंटे के अभ्यास सत्र में भाग लिया. इस सत्र में सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थीं, जिन्होंने लंबे समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है. शमी ने अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर नेट में शानदार गेंदबाजी का अभ्यास किया, जिससे उनके फिटनेस और लय को लेकर उठ रहे सवालों का समाधान हो गया.

चोट के कारण 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद शमी ने भारतीय टीम में वापसी की है और इस अभ्यास सत्र में उनकी फिटनेस को लेकर सभी की नजरें थीं. शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की, जबकि उनका बायां घुटना भारी पट्टी से बंधा हुआ था. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शमी ने शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की, और बाद में पूरी गति से रनअप लेकर अपनी गेंदबाजी की गति को बढ़ाया.

शमी ने अपनी गेंदबाजी से अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान किया, जिससे उनके फिटनेस को लेकर सभी संदेह समाप्त हो गए. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शमी की गेंदबाजी पर आक्रामक शॉट्स खेले, जो शमी के पूरे अभ्यास सत्र का हिस्सा रहे.

शमी की वापसी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दृष्टिगत. 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता से पहले भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना चाहती है.

जसप्रीत बुमराह की चोट की स्थिति को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, ऐसे में शमी की फिटनेस भारतीय योजनाओं के लिए एक अहम कड़ी बन गई है.इस अभ्यास सत्र में बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शामिल नहीं थे. हालांकि, टीम के एक अधिकारी ने बताया कि अर्शदीप रविवार रात को टीम से जुड़ेंगे. उनकी अनुपस्थिति के बावजूद पूरी भारतीय टीम यहां मौजूद थी.

इंग्लैंड टीम ने इस दिन को विश्राम के तौर पर चुना और उनका पहला अभ्यास सत्र सोमवार को निर्धारित किया गया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

सम्बंधित खबर