menu-icon
India Daily

विराट-रोहित या धोनी नहीं! मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को भारत के इस कप्तान से सीख लेने की दी नसीहत

Shubman Gill: भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद मोहम्मद कैफ का कहना है कि शुभमन गिल को अजिंक्य रहाणे से सीख लेने की जरूरत है. रहाणे ने साल 2021 में एक युवा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराया था.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू होने जा रहा है, और इसकी कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. 

गिल की पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जो 20 जून से शुरू हो रही है. इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गिल को सलाह दी है कि वे पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे से प्रेरणा लें और उनसे बात करें.

मोहम्मद कैफ का दावा अजिंक्य रहाणे से शुभमन गिल को लेनी चाहिए सीख

मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि शुभमन गिल को अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए. कैफ का मानना है कि रहाणे ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह एक युवा भारतीय टीम का नेतृत्व किया, वह गिल के लिए एक मिसाल हो सकता है. कैफ ने कहा, "रहाणे ने उस दौरे पर युवा टीम के साथ शानदार काम किया. गिल को उनसे फोन पर बात करनी चाहिए और सीखना चाहिए कि कैसे एक युवा टीम को मुश्किल हालात में जीत दिलाई जाती है."

गिल के सामने बड़ी चुनौती

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की घोषणा हाल ही में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने की. यह गिल का पहला मौका होगा जब वे टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करेंगे. रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में गिल पर दबाव होगा. हालांकि, टीम में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं.

रहाणे का गाबा में चमत्कार

2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की स्थिति शुरुआत में कमजोर थी. पहले टेस्ट में हार और कोहली की अनुपस्थिति ने टीम को मुश्किल में डाल दिया था. लेकिन रहाणे ने न सिर्फ टीम को एकजुट किया, बल्कि युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल और ऋषभ पंत को प्रेरित किया. गाबा टेस्ट में भारत ने 328 रनों का पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की. पंत की 89 रनों की नाबाद पारी और गिल की शानदार बल्लेबाजी ने उस जीत में अहम भूमिका निभाई.