'एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी', सूर्या से माफी मांगने के बजाय बदतमीजी पर उतरे मोहम्मद यूसुफ, 'गाली' मामले में इरफान पठान को भी घसीटा

Mohammad Yousuf-Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को 'सुअर' कह दिया था. इसके बाद अब वे माफी मांगने के बजाय सीनाजोरी कर रहे हैं और इस मामले में इरफान पठान को भी घसीट दिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Mohammad Yousuf-Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर क्रिकेट जगत में नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक टीवी चैनल पर यूसुफ ने सूर्यकुमार को 'सुअर' कहकर सबको चौंका दिया. इसके बाद उन्होंने माफी मांगने की बजाय भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को पुराने विवाद में घसीट लिया. 

हाल ही में एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. सूर्या ने यह जीत भारतीय सेना को समर्पित की और पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस बात से पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ भड़क गए. 

मोहम्मद यूसुफ ने दिखाई सीनाजोरी

17,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके यूसुफ से लोग माफी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने उल्टा विवाद को और हवा दी. अपनी सफाई में उन्होंने एक्स पर लिखा कि उनका इरादा किसी खिलाड़ी का अपमान करना नहीं था. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इरफान पठान का एक पुराना बयान उठाकर विवाद में नया मोड़ ला दिया.

यूसुफ ने कहा कि जब इरफान ने शाहिद अफरीदी के लिए 'कुत्ते की तरह भौंक रहा है' जैसे शब्द कहे थे, तब भारतीय मीडिया और लोगों ने उनकी तारीफ की थी. यूसुफ ने सवाल उठाया कि क्या सम्मान और गरिमा की बात करने वालों को इरफान के उस बयान की निंदा नहीं करनी चाहिए थी?

इरफान पठान और शाहिद अफरीदी का पुराना किस्सा

यूसुफ ने जिस घटना का जिक्र किया, वह 2006 के पाकिस्तान दौरे से जुड़ा है. उस दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कराची से लाहौर एक साथ जा रहे थे. इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहिद अफरीदी ने उनके सिर पर हाथ रखकर 'बच्चे कैसा है' कहा, जिससे इरफान हैरान रह गए. 

इरफान ने जवाब में कहा, "बच्चों जैसी हरकत तेरी है, तू कब से बाप बन गया?" इसके बाद अफरीदी ने बदतमीजी की. जवाब में इरफान ने मजाकिया अंदाज में पास बैठे अब्दुल रज्जाक से पूछा, "यहां कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या?" फिर अफरीदी की ओर इशारा करते हुए कहा, "उसने जरूर खाया है, तभी तो भौंक रहा है."