लियोनेल मेसी ने जीता 2025 MLS गोल्डन बूट, इंटर मियामी के स्टार ने दागे 29 गोल, बने शीर्ष स्कोरर
Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने 2025 MLS सीज़न में 29 गोल दागकर गोल्डन बूट जीता. उन्होंने 19 असिस्ट भी दिए और इंटर मियामी को ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में तीसरा स्थान दिलाया. मेसी अब लगातार दूसरी बार MLS MVP बनने की दौड़ में हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 60 असिस्ट के साथ पुरुष फुटबॉल में नया रिकॉर्ड बनाया.
Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इंटर मियामी के इस सुपरस्टार ने 2025 मेजर लीग सॉकर (MLS) सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्डन बूट का खिताब अपने नाम किया. मेसी ने पूरे सीज़न में 29 गोल दागे और 19 असिस्ट दिए, जिससे उन्होंने लीग के अन्य दावेदारों LAFC के डेनिस बुआंगा और नैशविल एससी के सैम सर्रिज (दोनों 24 गोल) को पीछे छोड़ दिया.
एमएलएस के सर्वकालिक रिकॉर्ड
यह उपलब्धि मेसी के करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है. वह इंटर मियामी के इतिहास में गोल्डन बूट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. साथ ही, 2021 में न्यूयॉर्क सिटी एफसी के वैलेन्टिन "टाटी" कास्टेलानोस के बाद मेसी पहले अर्जेंटीनी हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है.
सीजन के अंतिम मुकाबले डिसीजन डे पर मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया. नैशविल के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक लगाई और एक असिस्ट दिया, जिससे इंटर मियामी ने 5-2 से जीत दर्ज की. इस मैच के साथ मेसी के कुल 48 गोल कंट्रीब्यूशंस (29 गोल और 19 असिस्ट) हुए, जो एमएलएस के सर्वकालिक रिकॉर्ड धारक कार्लोस वेला (2019 में 49 गोल योगदान) से बस एक कम हैं.
बेस्ट-ऑफ-थ्री सीरी
38 वर्षीय मेसी अब एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहे हैं लगातार दूसरी बार MLS MVP अवॉर्ड जीतने की. उन्होंने पिछले सीज़न (2024) में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंटर मियामी को सपोर्टर्स शील्ड जिताई थी.
इंटर मियामी अब एमएलएस कप प्लेऑफ्स में ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस की तीसरी वरीयता (No. 3 सीड) के साथ उतरेगी और पहले दौर में छठी वरीयता प्राप्त नैशविल एससी से भिड़ेगी. यह बेस्ट-ऑफ-थ्री सीरीज़ होगी, जबकि एमएलएस कप फाइनल 6 दिसंबर को खेला जाएगा.
ब्राजील के नेयमार
मेसी ने इस सीज़न में क्लब स्तर के अलावा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी नया रिकॉर्ड बनाया है. हाल ही में, उन्होंने पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा असिस्ट देने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. प्यूर्टो रिको के खिलाफ अर्जेंटीना की 6-0 की जीत में मेसी ने दो असिस्ट दिए, जिससे उनका कुल आंकड़ा 60 असिस्ट पर पहुंच गया. उन्होंने ब्राजील के नेयमार और अमेरिका के लैंडन डोनोवन (दोनों 58 असिस्ट) को पीछे छोड़ा.
अब मेसी कुल 400 क्लब और अंतरराष्ट्रीय असिस्ट पूरे करने से सिर्फ तीन असिस्ट दूर हैं. इस उम्र में भी उनका प्रदर्शन यह साबित करता है कि वे न सिर्फ एमएलएस बल्कि विश्व फुटबॉल में अब भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.
और पढ़ें
- IND vs AUS: 'उन्हें धोनी की राह पर चलना चाहिए', पर्थ में फ्लॉप होने के बाद रोहित-विराट को कौन दे रहा ये नसीहत?
- India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, जोन्स और ब्यूमोंट क्रीज पर जमी
- IND vs AUS: रोहित की लापरवाही तो विराट ने दोहराई पुरानी गलती! वीडियो में देखें कैसे 'रो-को' ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किए अपने विकेट