कुलदीप की फिरकी पर नाचे अफ्रीकी बल्लेबाज, इस मामले में कुंबले और श्रीनाथ से आगे निकले

इस अहम और निर्णायक मुकाबले में कुलदीप यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. अब कुलदीप भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ से आगे निकल गए हैं.

Anuj

स्पोर्ट्स: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के इस स्टार गेंदबाज ने अपनी घुमती हुई गेंदों से अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और उनकी बैटिंग लाइन-अप को हिला कर रख दिया. इस मुकाबले में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 41 रन खर्च किए.

कुलदीप यादव की बड़ी उपलब्धि

इस अहम और निर्णायक मुकाबले में कुलदीप यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. अब कुलदीप भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ से आगे निकल गए हैं. 

कुलदीप यादव ने खेल की दिशा बदली

आपको बता दें कि तीसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. 33वें ओवर तक उनका स्कोर 199 रन पर 4 विकेट था. इस समय तक क्विंटन डि कॉक शानदार शतक लगा चुके थे. ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन तभी कुलदीप यादव ने खेल की दिशा ही बदल दी. लेकिन तभी कुलदीप यादव ने खेल का पूरा मिजाज बदल दिया. 

270 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका

कुलदीप यादव ने 39वें ओवर में पहले डेवॉल्ड ब्रेविस को 29 रन पर आउट किया. इसके बाद उसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने मार्को यान्सेन को भी पवेलियन भेज दिया. दो बड़े झटकों ने अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद बाकी बल्लेबाज कुलदीप की घूमती गेंदों को समझ ही नहीं पाए और पूरी टीम 270 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई.

 कुंबले और श्रीनाथ को पीछे छोड़ा

अपनी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत कुलदीप यादव ने वनडे में अब तक 11 बार किसी पारी में 4 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है. अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ ने अपने करियर में यह कारनामा 10-10 बार किया था.

जहीर और शमी से आगे निकले

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव का यह 5वां 4 विकेट हॉल है, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. इससे पहले दिग्गज गेंदबाज जहीर खान जिम्बाब्वे के खिलाफ और मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ 4-4 बार यह कारनामा कर चुके हैं.