Weather IMD

'उस पर भरोसा नहीं कर सकते...', शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी देने के पक्ष में नहीं है वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान बनाने की बात चल रही है. ऐसे में क्रिस श्रीकांत का कहना है कि गिल पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान चुना जाना चाहिए.

Imran Khan claims
Social Media

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया दौर शुरू हो रहा है लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद बीसीसीआई के सामने कप्तानी का बड़ा सवाल खड़ा है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम टेस्ट कप्तानी के लिए चर्चा में है लेकिन 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत का मानना है कि गिल अभी इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं. श्रीकांत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की वकालत की है.

बता दें कि बुमराह की चोट को लेकर बोर्ड चिंतित रहता है क्योंकि वे लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं और इसी वजह से बीसीसीआई बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं है. ऐसे में गिल ही एकमात्र विकल्प हैं, जो टीम के कप्तान बन सकते हैं.

क्रिस श्रीकांत ने शुभमन गिल का नहीं किया समर्थन

क्रिस श्रीकांत ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "शुभमन गिल अभी टेस्ट इलेवन में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी देना सही नहीं होगा." श्रीकांत का मानना है कि गिल को पहले चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रन बनाकर खुद को साबित करना होगा. उन्होंने कहा, "गिल ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में बड़ी पारियां नहीं खेलीं. भारत में वे शानदार खेलते हैं लेकिन विदेशी पिचों पर उन्हें अभी खुद को स्थापित करना है."

बुमराह हैं सही विकल्प

श्रीकांत ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया. उन्होंने कहा, "बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए. अगर वे किसी टेस्ट में नहीं खेलते, तो केएल राहुल को जिम्मेदारी दी जा सकती है. बुमराह, राहुल और पंत जैसे खिलाड़ी टीम में निश्चित हैं इसलिए कप्तानी के लिए वे ज्यादा भरोसेमंद हैं."

कोहली के संन्यास पर सवाल

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. श्रीकांत का मानना है कि बीसीसीआई को कोहली को मनाने की कोशिश करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, "अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो मैं व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात करता और उनसे कुछ समय तक कप्तानी करने की गुजारिश करता. रोहित के बाद अब कप्तानी में एक खालीपन आ गया है."

India Daily