श्रीलंका के खिलाफ जो रूट ने रचा इतिहास, दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा; इस खास लिस्ट में बने नंबर-1

शानदार प्रदर्शन के लिए जो रूट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह अवॉर्ड उनके करियर के लिए बेहद खास साबित हुआ, क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Social Media
Anuj

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां वह वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का योगदान सबसे अहम रहा.

कोलंबो की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं मानी जा रही थी. गेंद रुककर आ रही थी और बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे हालात में जो रूट ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली. उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी. उनकी यह पारी काफी संयम और अनुभव से भरी हुई थी. जो रूट ने केवल बल्लेबाजी ही नहीं की, बल्कि गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभाई और दो विकेट अपने नाम किए.

जो रूट ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 गेंदें शेष रहते और पांच विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए जो रूट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह अवॉर्ड उनके करियर के लिए बेहद खास साबित हुआ, क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

केविन पीटरसन को पछाड़ा

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते ही जो रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार यह सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए. यह उनके करियर का 27वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के नाम था, जिन्होंने अपने करियर में 26 बार यह अवॉर्ड जीता था. कई सालों तक पीटरसन इस सूची में शीर्ष पर बने रहे, लेकिन अब जो रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

खास सूची में पहले स्थान पर रूट

इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में जो रूट पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके बाद केविन पीटरसन दूसरे, जोस बटलर तीसरे, जॉनी बेयरस्टो चौथे और इयोन मोर्गन व बेन स्टोक्स संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. यह उपलब्धि जो रूट की निरंतरता और टीम के लिए उनके महत्व को साफ तौर पर दिखाती है.

27 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे

अब इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच भी कोलंबो में ही आयोजित होगा. श्रीलंका ने पहला वनडे 19 रनों से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला अपने नाम किया. ऐसे में सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने वाली टीम इस सीरीज पर कब्जा जमाएगी. दोनों ही टीमें इस निर्णायक मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं.