IND W vs PAK W: जेमिमा रोड्रिग्स को मिला ‘जीवनदान’, नो बॉल ने पलट दी मैच की तस्वीर, Video में देखें पाकिस्तानी टीम की बेबसी

IND vs PAK Women's World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान 2025 महिला विश्व कप के लिए कोलंबो में आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 247 रन पर ऑल आउट हो गया. भारत के लिए हरलीन बेग ने सर्वाधिक 46 रन बनाए.

X/ @BCCIWomen
Anubhaw Mani Tripathi

IND vs PAK Women's World Cup 2025: ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स की किस्मत चमक उठी. 27वें ओवर में जब ऐसा लगा कि रोड्रिग्स का विकेट गिर गया है, तभी मैदान पर नाटकीय मोड़ आया.

पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ डायना बेग की गेंद रोड्रिग्स के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर सिदरा नवाज़ के हाथों में चली गई. अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी और रोड्रिग्स पवेलियन की ओर लौटने लगीं. लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर सबको चौंका दिया. यह पल पाकिस्तान के लिए झटका साबित हुआ और भारत के लिए किसी वरदान से कम नहीं था.

फ्री हिट पर जेमिमा का जवाब 

आउट होने से बचीं रोड्रिग्स ने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया. अगली ही गेंद पर उन्होंने ज़बरदस्त चौका जड़कर दर्शकों की तालियां बटोरीं और अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल कर लिया. इस चौके के साथ ही भारतीय पारी ने फिर से गति पकड़ ली और पाकिस्तानी गेंदबाज़ दबाव में आ गईं.

रोड्रिग्स की पारी में एक और रोमांचक पल 30वें ओवर में देखने को मिला. नशरा संधू की गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला और हरलीन देओल के साथ एक जोखिम भरा रन लेने की कोशिश की. दोनों के बीच तालमेल की कमी से रन आउट का खतरा मंडराया, लेकिन रोड्रिग्स ने तेज़ डाइव लगाकर खुद को क्रीज़ में बचा लिया.

इसके तुरंत बाद उन्होंने उसी ओवर की ओवरपिच गेंद पर शानदार ड्राइव खेलते हुए चौका जड़ा. यह शॉट एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से सीधा बाउंड्री के बाहर गया, जिसने उनके आत्मविश्वास और क्लास का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

जेमिमा बनीं मैच की ‘गेम चेंजर’

नो बॉल से मिले इस ‘जीवनदान’ ने न सिर्फ जेमिमा की पारी को बचाया, बल्कि भारत की उम्मीदों को भी मज़बूती दी. पाकिस्तान जहां इस मौके पर विकेट गंवाने की खुशी मनाने ही वाली थी, वहीं कुछ ही सेकंड में पूरा माहौल बदल गया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट में किस्मत और स्किल दोनों का संगम ही खिलाड़ी को महान बनाता है और जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में यह पूरी तरह दिखा दिया.