जसप्रीत बुमराह ने हारिश रऊफ की करा दी क्रैश लैंडिंग, देखिए घनघोर बेइज्जती का-Video
जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ का शिकार पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रऊफ को बोल्ड कर ये जेस्चर कर विकेट का जश्न मनाया.
Jasprit Bumrah: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल हमेशा की तरह रोमांचक और तनावपूर्ण रहा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और पाकिस्तान को मात्र 146 रनों पर समेट दिया. इस कम स्कोर के पीछे भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन था, खासकर स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी. लेकिन मैच का सबसे चर्चित पल तब आया जब बुमराह ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आउट कर 'फाइटर जेट क्रैश' जेस्चर के साथ उनका मजाक उड़ाया.
जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ का शिकार पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रऊफ को बोल्ड कर ये जेस्चर कर विकेट का जश्न मनाया. सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले (21 सितंबर) में हारिस रऊफ ने भारतीय प्रशंसकों को उकसाने के लिए '6-0' जेस्चर किया था, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी मीडिया के दावों का संदर्भ था.
बुमराह ने फाइटर जेट क्रैश लैंडिंग का इशारा किया
इसके अलावा, रऊफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद फाइटर जेट क्रैश लैंडिंग का इशारा किया, जो भारतीयों को ट्रोल करने जैसा था. इस हरकत पर बीसीसीआई ने आईसीसी से शिकायत की, और मैच रेफरी ने रऊफ पर 30 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया. फाइनल में बदला लेने का मौका बुमराह को मिला. पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने रऊफ को परफेक्ट यॉर्कर से ऑफ स्टंप उखाड़ फेंका. जैसे ही रऊफ पवेलियन की ओर लौटे, बुमराह ने उसी फाइटर जेट क्रैश जेस्चर को दोहराया हाथों से प्लेन गिरने का इशारा करते हुए.
बीच के ओवरो में फिर लड़खाई पाकिस्तान टीम
टॉस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पाकिस्तानी ओपनर्स साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने शुरुआती साझेदारी तो की, लेकिन उसके बाद भारतीय स्पिनर्स अक्षर पटेल (2/26) और वरुण चक्रवर्ती (2/30) ने मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसमें रऊफ का विकेट शामिल था. पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 पर सिमट गया. अब भारत को 147 रनों का लक्ष्य हासिल करना है, जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम आसानी से हासिल कर सकती है.