'मैं अपनी तीसरी ब्लू टीम में शामिल हो रहा हूं', एशिया कप जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा ऐलान, फैंस को चौंकाया

Third Blue Team: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन जीत के जश्न के बीच बुमराह ने सोशल मीडिया पर ऐसा ऐलान किया जिसने फैंस को चौंका दिया. 

X/ @BCCI
Anubhaw Mani Tripathi

Jasprit Bumrah: कल दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला गया. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. जीत के बाद बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऐलान किया जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हाँ, अफवाहें सच हैं. मैं अपनी तीसरी ब्लू टीम से जुड़ रहा हूं. खुलासा कल करूंगा.”

बुमराह का ‘एयरप्लेन जेस्चर’ बना चर्चा का विषय

एशिया कप फाइनल के दौरान बुमराह ने पाकिस्तानी गेंदबाज हैरिस रऊफ को आउट करने के बाद ‘प्लेन क्रैशिंग जेस्चर’ कर सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, पिछले मैच में रऊफ ने भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के बाद यही इशारा किया था, जिसके चलते उन पर आईसीसी ने 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया था. बुमराह का यह जवाबी अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

BUMRAH

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान तेज शुरुआत के बावजूद वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) की फिरकी में फंस गया और 146 रन पर ढेर हो गया.

जवाब में भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. हालांकि तिलक वर्मा ने धैर्य के साथ पारी को संभाला और संजू सैमसन तथा शिवम दुबे के साथ अहम साझेदारी कर जीत की नींव रखी. अंतिम ओवरों में ऋिंकू सिंह ने दबाव झेलते हुए तीसरी अंतिम गेंद पर चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

‘तीसरी ब्लू टीम’ पर अटकलें

फाइनल के बाद तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा, “बहुत कम मौकों पर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक ही विपक्षी से तीन बार भिड़ना पड़ता है. लेकिन हमारे लिए हर मुकाबला नया होता है. हम हमेशा अपनी ताकत और कॉम्बिनेशन पर ध्यान देते हैं. अगर विपक्षी पर ध्यान लगाएँगे तो परिणाम अच्छे नहीं आते.”

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बुमराह किस ‘ब्लू टीम’ से जुड़ने जा रहे हैं? टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के बाद उनकी यह तीसरी टीम कौन होगी, इसका खुलासा खुद बुमराह ने जल्द करने का वादा किया है. फैंस के बीच इस रहस्य ने उत्सुकता और रोमांच दोनों ही बढ़ा दिए हैं.