'बाहर मातम अंदर जश्न' IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने बताया भगदड़ के बादजूद क्यों जारी रहा सेलिब्रेशन

RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु में चेन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मची और इसमें 11 लोगों की मौच हो गई है. ऐसे में इसके बाद भी स्टेडियम के अंदर जश्न जारी रहा और इसको लेकर आईपीएल के चेयरमैन अरूण धूमल ने बड़ी जानकारी दी है.

Imran Khan claims
Social Media

RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

इस हादसे के बाद भी स्टेडियम के अंदर समारोह जारी रहा. IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारियों को बाहर की त्रासदी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कई सवाल भी उठाए.

अरूण धूमल ने बताया कारण

अरुण धूमल ने कहा कि स्टेडियम के अंदर मौजूद RCB और अन्य अधिकारियों को बाहर मची भगदड़ की जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया, “हमें जैसे ही स्थिति का पता चला, हमने RCB प्रबंधन से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि समारोह को जल्दी खत्म कर दिया जाएगा. यह घटना बहुत दुखद और दर्दनाक है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

धूमल ने यह भी सवाल उठाया कि यह आयोजन किसने और कैसे आयोजित किया. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि इस आयोजन की योजना किसने बनाई और इतनी बड़ी भीड़ स्टेडियम के बाहर कैसे जमा हो गई. BCCI के लिए आईपीएल का समापन मंगलवार को अहमदाबाद में ही हो गया था. इसके बाद का जश्न फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी था.”

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का आयोजन

यह जश्न कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने RCB टीम के सम्मान में आयोजित किया था. हजारों प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे. इसके अलावा, RCB की टीम हवाई अड्डे से विधान सौधा गई थी, जहां वे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिले. वहां भी भारी भीड़ जुटी थी, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई.

पुलिस और प्रशासन की कोशिशें नाकाफी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगदड़ के दौरान कई लोग बेहोश हो गए और घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “भीड़ बेकाबू थी. हमने 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे, लेकिन युवा और उत्साही भीड़ पर लाठीचार्ज नहीं किया जा सकता. इस भीड़भाड़ के लिए मैं माफी मांगता हूं.”

India Daily