आईपीएल 2026: शार्दुल ठाकुर की मुंबई इंडियंस में एंट्री, इतने करोड़ में खरीदा

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, शार्दुल ठाकुर का स्थानांतरण एक सीधा कैश ट्रेड है. मुंबई इंडियंस ने एलएसजी को ठाकुर की मौजूदा सैलरी के बराबर 2 करोड़ रुपये दिए हैं.

Photo-MI
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के रिटेंशन डेडलाइन से ठीक दो दिन पहले सुर्खियों में छाई ट्रेड विंडो ने पहला बड़ा धमाका कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच हुई इस डील से भारत के दिग्गज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब मुंबई की नीली जर्सी में नजर आएंगे. यह ट्रेड कैश बेस्ड है, जिसमें एमआई ने एलएसजी को 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. 

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, शार्दुल ठाकुर का स्थानांतरण एक सीधा कैश ट्रेड है. मुंबई इंडियंस ने एलएसजी को ठाकुर की मौजूदा सैलरी के बराबर 2 करोड़ रुपये दिए हैं. यह राशि वही है, जो ठाकुर को आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में मिली थी. याद रहे, ठाकुर मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद मोहसिन खान की जगह एलएसजी में शामिल हुए थे.

इस डील में कोई खिलाड़ी अदला-बदली नहीं हुई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में अर्जुन तेंदुलकर के एलएसजी में जाने की अफवाहें हैं, लेकिन यह एक अलग कैश डील बताई जा रही है. रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर तक घोषित होनी है, और इस ट्रेड ने फ्रेंचाइजी को बजट मैनेजमेंट में मदद मिलेगी. एलएसजी अब विदेशी ऑलराउंडर पर फोकस कर सकती है, जबकि एमआई को एक अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर मिल गया है.

 'लॉर्ड शार्दुल' की आईपीएल करियर

33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर, जिन्हें फैंस 'लॉर्ड शार्दुल' के नाम से पुकारते हैं, अपनी दबावपूर्ण परिस्थितियों में प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ठाकुर आईपीएल में अब तक कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अलावा वे एलएसजी के लिए भी खेल चुके हैं.

2025 में एलएसजी के लिए 10 मैच खेले

आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए 10 मैच खेलते हुए उन्होंने 13 विकेट लिए, हालांकि उनका इकोनॉमी रेट 11.02 रहा. शुरुआती दो मैचों में छह विकेट लेने वाले ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट की हैट्रिक भी हासिल की थी. लेकिन बाद में फॉर्म में गिरावट आने से वे लिमिटेड ओपर्चुनिटी तक सीमित रह गए. मुंबई लौटने से ठाकुर को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा, खासकर वानखेड़े स्टेडियम में जहां वे मुंबई रणजी टीम के कप्तान भी हैं.