IPL 2026 auction: 237 करोड़ के पर्स में KKR सबसे अमीर, जानें किसके पास सबसे कम 2.5 करोड़

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में केकेआर सबसे बड़ी पर्स राशि ₹64.3 करोड़ के साथ बड़े बदलाव की तैयारी में है, जबकि एमआई के पास सिर्फ ₹2.75 करोड़ बचे हैं. कुल 77 स्लॉट और ₹237.55 करोड़ उपलब्ध होने से नीलामी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

x/ @markos_du
Anubhaw Mani Tripathi

IPL 2026 मिनी ऑक्शन: अबू धाबी में 16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू होते ही सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन्शन और रिलीज की रणनीतियां सार्वजनिक कर दी हैं. इस बार टीमें पर्स बैलेंस के मामले में एक–दूसरे से काफी अलग दिखाई दे रही हैं, जिससे ऑक्शन में रोमांच और भी बढ़ने वाला है.

तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार सबसे बड़ी खरीददार टीम के रूप में उभर रही है. केकेआर के पास ₹64.3 करोड़ की विशाल शेष राशि है और 13 स्लॉट भरने हैं. टीम ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े नाम रिलीज किए हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि वे ऑक्शन में एक बड़ी पुनर्निर्माण प्रक्रिया की ओर बढ़ रहे हैं. 

नई दिशा में आगे बढ़ना चाहती फ्रेंचाइजी 

फ्रेंचाइजी इस रकम का इस्तेमाल कर अपनी टीम को नए सिरे से मजबूत बनाना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जो पिछला सीजन सबसे नीचे खत्म कर चुकी है, इस बार मजबूत वापसी की तैयारी में है. टीम के पास ₹43.4 करोड़ की पर्स राशि है और नौ स्लॉट उपलब्ध हैं. सीएसके ने रविंद्र जडेजा के बदले सनजू सैमसन को ट्रेड कर सभी को चौंका दिया. यह ट्रेड दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी नई दिशा में आगे बढ़ना चाहती है और युवा प्रतिभाओं को शामिल कर टीम को गति देना चाहती है.

Franchise

Auction Purse 

(₹ crore)

Slots 

Available

Key Released/Traded Players
KKR 64.3 13   Andre Russell, Venkatesh Iyer, Quinton de Kock
CSK 43.4      9 Ravindra Jadeja (trade), Matheesha Pathirana
SRH 25.5 10 Adam Zampa, Rahul Chahar
LSG 22.95 6 Mohammed Shami (trade), David Miller
DC 21.8     8 Faf du Plessis, Mohit Sharma
RCB 16.4      8 Liam Livingstone, Mayank Agarwal
RR 16.05 9 Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana
GT     12.9 5 Karim Janat, Gerald Coetzee
PBKS  11.5 4 Glenn Maxwell, Josh Inglis
MI 2.75 5 Lizaad Williams, Mujeeb Ur Rahman
 

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास ₹25.5 करोड़ और 10 स्लॉट हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास मोहम्मद शमी ट्रेड के बाद ₹22.95 करोड़ उपलब्ध हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर ₹21.8 करोड़ के साथ आठ खाली स्थान छोड़े हैं.

वैल्यू आधारित खरीद पर देंगी ध्यान 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास क्रमशः ₹16.4 करोड़ और ₹16.05 करोड़ हैं. दोनों टीमों को अपने आठ से नौ स्लॉट का सावधानी से उपयोग करना होगा ताकि वे एक संतुलित स्क्वॉड तैयार कर सकें. वहीं गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के पास केवल ₹12.9 करोड़ और ₹11.5 करोड़ हैं.

सबसे कम पर्स वाली टीम मुंबई इंडियंस (MI) है, जिसके पास सिर्फ ₹2.75 करोड़ बचे हैं और पांच स्लॉट भरने हैं. कोर ग्रुप को बरकरार रखने के कारण एमआई को नए खिलाड़ियों को जोड़ने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. कुल मिलाकर, इस बार की नीलामी में ₹237.55 करोड़ की राशि और 77 स्लॉट उपलब्ध होंगे. बड़ी पर्स वाली टीमें आक्रामक रणनीति अपनाएंगे, जबकि बाकी फ्रेंचाइजियां स्मार्ट और वैल्यू आधारित खरीद पर ध्यान देंगी. ऑक्शन का यह दौर आईपीएल 2026 को और भी रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.