Independence Day 2025

विराट कोहली लगा देंगे एक और शतक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनेगा नया रिकॉर्ड

विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी ताबड़तोड़ पारी ने न सिर्फ उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि बड़े लक्ष्यों का पीछा करने में उनका कोई सानी नहीं.

Imran Khan claims
Social Media

क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन और चेज मास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. आईपीएल 2025 में वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और हर मैच के साथ नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, जब टी-20 क्रिकेट में उनके रनों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई. लेकिन अब सबकी निगाहें 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हैं, जहां विराट एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं - टी-20 में अर्धशतकों का शतक.

विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी ताबड़तोड़ पारी ने न सिर्फ उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि बड़े लक्ष्यों का पीछा करने में उनका कोई सानी नहीं. इस मैच में उन्होंने महज 29 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार लय का प्रदर्शन किया. अब तक टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम 99 अर्धशतक दर्ज हैं, और वह सिर्फ एक अर्धशतक यानी 50 रन दूर हैं उस मुकाम से, जो उन्हें इस प्रारूप में एक नया इतिहास रचने वाला दूसरा बल्लेबाज बना देगा.

टी-20 में फिफ्टी का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक लगाने का कारनामा अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. वॉर्नर ने अपने करियर में 108 अर्धशतक बनाए हैं और इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं. वहीं, विराट कोहली अब उनके बेहद करीब पहुंच चुके हैं. अगर वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को होने वाले मैच में 50 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वह इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 29 मैचों में 50.33 की औसत से 1057 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रन रहा है, जो यह दर्शाता है कि वह इस टीम के खिलाफ बड़े स्कोर से बस एक कदम दूर रह गए थे. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार विराट न सिर्फ अर्धशतक पूरा करेंगे. 

India Daily