IPL 2025 से पहले भी बीच सीजन टूर्नामेंट को किया गया था सस्पेंड, जानें कब और क्यों BCCI ने लिया था ऐसा फैसला

IPL 2025: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को रद्द करने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले भी आईपीएल को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह बीच सीजन में रोकना पड़ा था.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण 9 मई, शुक्रवार को आधिकारिक रूप से निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया. यह फैसला धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच रद्द होने के तुरंत बाद लिया गया. 

उस दिन पाकिस्तान ने भारत के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया जैसे इलाकों पर आठ मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत के हवाई रक्षा तंत्र ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. यह पहली बार नहीं है जब IPL को बीच सीजन में रोकना पड़ा हो. इससे पहले 2021 में भी टूर्नामेंट को अचानक सस्पेंड किया गया था. आइए जानते हैं कि कब और क्यों BCCI को ऐसे कठिन फैसले लेने पड़े.

पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला हुआ था रद्द

IPL 2025 में अभी 16 मैच बाकी थे, जिनमें 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले शामिल थे. लेकिन 8 मई को भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद स्थिति बिगड़ गई.  9 मई को PBKS-DC मैच रद्द होने के बाद BCCI ने खिलाड़ियों, अधिकारियों और ब्रॉडकास्टर्स को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "हम सभी को सुरक्षित वापस लाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. टूर्नामेंट के भविष्य पर कल की स्थिति के आधार पर फैसला लिया जाएगा."

2021 में क्यों रुका था IPL?

IPL को इससे पहले 2021 में भी बीच सीजन में सस्पेंड करना पड़ा था. उस समय पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी, और भारत में दूसरी लहर अपने चरम पर थी. 4 मई, 2021 को BCCI ने IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए रोकने का फैसला लिया. इसका मुख्य कारण बायो-बबल में सेंध लगना और खिलाड़ियों व स्टाफ के बीच कोरोना वायरस के मामले बढ़ना था. कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद टूर्नामेंट को जारी रखना असंभव हो गया. उस समय टूर्नामेंट के 29 मैच खेले जा चुके थे, और बाकी बचे मैचों को बाद में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सितंबर-अक्टूबर 2021 में पूरा किया गया.