menu-icon
India Daily

IPL 2025: शुभमन गिल ने फिल्ड पर मचाया बवाल, अभिषेक शर्मा को कराना पड़ा शांत

मामला इतना बिगड़ गया कि अभिषेक शर्मा को बीच-बचाव कर शुभमन को शांत करना पड़ा. थोड़ी देर बाद पता चला कि बॉल-ट्रैकिंग में कुछ गड़बड़ी थी क्योंकि यह नहीं दिखा पा रहा था कि गेंद कहां पिच हुई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मुकाबले में मामला उस समय गरमा गया जब शुभमन गिल ने हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में 'अंपायर्स कॉल' के फैसले से खुश नहीं होने के बाद मैदानी अंपायरों कन्नूर स्वरूपानंद और वीरेंद्र शर्मा पर गुस्सा निकाला. यह घटना 14वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई. 

अभिषेक शर्मा अपनी क्रीज से बाहर चले गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बेहतरीन यॉर्कर डाली और अभिषेक शर्मा के पैड पर गेंद लग गई. इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लेने का फैसला किया. बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि अंपायर का फैसला सही था और अभिषेक शर्मा को मैच में राहत मिली. इससे शुभमन बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्हें मैदानी अंपायरों के साथ काफी बातचीत करते हुए देखा गया.

मामला इतना बिगड़ गया कि अभिषेक शर्मा को बीच-बचाव कर शुभमन को शांत करना पड़ा. थोड़ी देर बाद पता चला कि बॉल-ट्रैकिंग में कुछ गड़बड़ी थी क्योंकि यह नहीं दिखा पा रहा था कि गेंद कहां पिच हुई है. शुभमन गिल पूरे समय अपना सिर हिलाते हुए देखे गए और अंपायरों के फैसले से खुश नहीं थे. इसके बाद गुजरात टाइटन्स भी मैदान से बाहर चले गए और राशिद खान ने कुछ समय के लिए स्टैंड-इन कप्तान के रूप में कदम रखा. पारी के 16वें ओवर में शुभमन गिल फिर से मैदान पर आए.

हालांकि, अभिषेक शर्मा अंपायर के फैसले का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और अगले ही ओवर में 41 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए. यह पहली बार नहीं था जब गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ अधिकारियों के साथ गरमागरम बहस में शामिल हुए थे. इससे पहले, अपने विवादास्पद रन-आउट के बाद, बल्लेबाज को गुजरात डगआउट के पास चौथे अंपायर के साथ बातचीत करते देखा गया था. 

शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पैट कमिंस एंड कंपनी को 38 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, गुजरात टाइटन्स ने गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित बीस ओवरों में 224/6 रन बनाए. गिल ने 76 रन बनाए जबकि जोस बटलर 64 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए. हालांकि, मेहमान टीम 38 रन से पीछे रह गई और लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. नेट रन रेट के आधार पर वे केवल मुंबई इंडियंस से पीछे हैं.
 

Topics