menu-icon
India Daily

IPL 2025 Schedule: हैदराबाद में 2 प्ले-ऑफ मैच, 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा फाइनल!

IPL 2025 Schedule: बीसीसीआई ने संकेत दिया था कि टूर्नामेंट 14 मार्च के आसपास शुरू होगा, लेकिन रविवार को बोर्ड की विशेष आम बैठक के बाद फैसला किया गया कि टूर्नामेंट 21 मार्च से शुरू होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025 Schedule
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है. पहला मैच कोलकता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा और  फाइनल 25 मई को होगा. क्रिकेट बज की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले दो क्वालीफायर खेले जाएंगे, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा प्लेऑफ और फाइनल खेला जाएगा. 

इससे पहले बीसीसीआई ने संकेत दिया था कि टूर्नामेंट 14 मार्च के आसपास शुरू होगा, लेकिन रविवार को बोर्ड की विशेष आम बैठक के बाद फैसला किया गया कि टूर्नामेंट 21 मार्च से शुरू होगा.

आचार संहिता का पालन किया जाएगा

इस बार आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता का पालन किया जाएगा. पहले इसके अपने नियम थे, लेकिन अब इसे बदलकर सभी लीगों के लिए आईसीसी द्वारा सुझाए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. यह निर्णय जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद लिया गया है.

मेगा नीलामी

पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक आयोजित मेगा नीलामी के दौरान कुल 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके थे. पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके लिए 27 करोड़ की कीमत अदा की है.