IPL 2025, PBKS vs RCB: जोश हेजलवुड या नुवान तुषारा! टॉम मूडी ने बताया पंजाब के खिलाफ किस गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह
IPL 2025, PBKS vs RCB: पंजाब के खिलाफ चंड़ीगढ़ में बेंगलुरु की टीम पहले क्वालीफायर में मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में मैच से पहले टॉम मूडी ने इस बात की जानकारी दी है कि मुकाबले में जोश हेजलवुज और नुवान तुषारा में से कौन खेलता हुआ दिखाई देगा.

IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 29 मई को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच में RCB की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा सवाल है कि क्या जोश हेजलवुड को मौका मिलेगा या नुवान तुषारा अपनी जगह बरकरार रखेंगे? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच टॉम मूडी ने इस पर अपनी राय दी है.
RCB के लिए पंजाब किंग्स के मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ गेंदबाजी संयोजन चुनना आसान नहीं है. जोश हेजलवुड, जो इस सीजन में 10 मैचों में 18 विकेट लेकर RCB के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, कंधे की चोट के कारण पिछले तीन मैच नहीं खेल पाए. उनकी वापसी से फैंस उत्साहित हैं, लेकिन श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
टॉम मूडी की राय
टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मूडी ने कहा, "इस पर निश्चित रूप से चर्चा होगी. तुषारा ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, और हम जानते हैं कि हेजलवुड का रिकॉर्ड कितना शानदार है. उनकी टीम में वापसी लगभग तय है. सवाल यह है कि क्या RCB दोनों को खिलाने का जोखिम उठाएगी. इसके लिए रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी को बाहर करना पड़ सकता है, और उनकी जगह कोई भारतीय बल्लेबाज या सुयश शर्मा जैसे गेंदबाज को मौका मिल सकता है."
हेजलवुड और तुषारा में कौन है बेहतर
जोश हेजलवुड ने इस सीजन में अपनी सटीक गेंदबाजी से RCB को कई मौकों पर शुरुआती सफलता दिलाई. उनकी इकॉनमी रेट 8.5 से कम रही है, और वे पावरप्ले और डेथ ओवर्स में कमाल करते हैं. दूसरी ओर, नुवान तुषारा की स्लिंगी एक्शन और डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने की काबिलियत उन्हें खतरनाक बनाती है.
LSG के खिलाफ 227 रनों के बड़े स्कोर वाले मैच में तुषारा ने कसी हुई गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया. टॉम मूडी का मानना है कि तुषारा की विविधता पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ कारगर हो सकती है.
Also Read
- साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों में बीच मैदान में हुई लड़ाई, हेलमेट खींचा और फिर मारने के लिए उठाया बल्ला, देखें वीडियो
- IPL 2025 की चैंपियन बनेगी RCB? आंकड़े-संयोग दोनों दे रहे गवाही
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तारीख और वेन्यू का BCCI ने किया ऐलान, जानें कब और कहां खेलें जाएंगे मुकाबले