IPL 2025, PBKS vs DC: टॉप-2 में फिनिश करने के लिए दिल्ली से भिड़ेगी पंजाब, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की जयपुर में आपस में भिड़ने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं.
IPL 2025, PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शनिवार, 24 मई को एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की नजरें प्लेऑफ में टॉप-2 में जगह पक्की करने पर हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन को सम्मानजनक तरीके से खत्म करने की कोशिश करेगी.
पंजाब किंग्स, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम 12 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 रन की जीत ने पंजाब का आत्मविश्वास बढ़ाया है. इस जीत में उनके बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. अब दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर पंजाब टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, जो प्लेऑफ में उन्हें अतिरिक्त मौका दे सकता है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है. पिच पर लगातार उछाल और गति मिलती है, जिससे तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है. हालांकि, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है. स्पिनरों को भी मध्य ओवरों में कुछ टर्न मिल सकता है. इस मैदान पर औसतन पहली पारी का स्कोर 162 रहा है, लेकिन 190 से ज्यादा रन का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है. चेज करने वाली टीम को यहां 64% मैचों में जीत मिली है, इसलिए टॉस जीतकर गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है.
कहां पर खेला जाएगा मुकाबला
आईपीएल 2025 के दोबारा शुरु होने के बाद सभी मुकाबले कुल 6 वेन्यू पर खेले जाने हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स अपने दोनों मैच जयपुर में खेलने वाली है. इसी कड़ी में पंजाब की टीम दिल्ली का सामना सवाई मानसिंह स्टेडियम में करने वाली है.
कहां पर देखें लाइव टेलीकास्ट
पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
कहां पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर किया जाएगा.
इंडिया डेली पर देखें लाइव स्कोर
अगर आप पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबले का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं, तो आप इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.