MI vs LSG Playing 11: मुंबई बनाम लखनऊ मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11? मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, पिच से किसे मिलेगी मदद

MI vs LSG Playing 11:  मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला वानखेड़े में खेला जाना है. ऐसे में हम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 को चर्चा करने वाले हैं. तो वहीं मौसम और पिच रिपोर्ट भी जानने वाले हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

MI vs LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 27 अप्रैल 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह एक रोमांचक दिन का मुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. 

बता दें कि मुंबई की टीम ने पिछले कुछ मैचों में शानदार खेस दिखाया है और उन्होंने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में मुंबई वानखेड़े में जी हासिल करना चाहेगी. इस सीजन के पिछले मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराया था और ऐसे में वे बदला लेना चाहेंगे.

कैसा रहेगा मुंबई का मैसम

मौसम की बात करें तो 27 अप्रैल को मुंबई में दोपहर के समय धूप और उमस का माहौल रहेगा. तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. यह स्थिति खिलाड़ियों के लिए थकान भरी हो सकती है, खासकर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है.

वानखेड़े की पिच किसे करेगी मदद

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां बड़े स्कोर बनते हैं और रन चेज करना आसान होता है. हालांकि, हाल के कुछ मैचों में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिली है. चूंकि यह एक दिन का मैच है, दोपहर में सूखी पिच पर स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां 176/5 का स्कोर बनाया था, जिसे मुंबई ने 15.1 ओवर में चेज कर लिया था. इस बार भी हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.

इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोहित शर्मा, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिन्ज, राज बावा, रीस टॉपले.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान.

इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: एम. सिद्धार्थ, आकाश दीप, प्रिंस यादव, शमर जोसेफ, मैथ्यू ब्रीट्जके.