Year Ender 2025

IPL 2025: एमएस धोनी के गजब के रन ऑउट को CSK के पूर्व खिलाड़ी ने बताया तुक्का, बोले- 'इसमें कोई कमाल नहीं...'

IPL 2025, MS Dhoni run out: सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने अब्दुल समद का एक बेहतरीन रन ऑउट किया था. हालांकि, उनके इस कारनामे को चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने तुक्का बताया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

IPL 2025, MS Dhoni run out: आईपीएल 2025 के एक मैच में, एमएस धोनी ने अपने पुराने अंदाज में एक शानदार रन आउट किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह घटना सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में घटी. धोनी ने स्टम्प्स के पीछे खड़े होकर अब्दुल समद को रन आउट किया. 

धोनी ने गेंद को अपनी स्टंप्स से बाहर निकाला और एक अंडरहैंड थ्रो से नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स हिट कर दिए. इस प्रयास ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से जोरदार तालियां बटोरीं और कमेंटेटर्स ने भी धोनी की तारीफ की. हालांकि, सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने इसे तुक्का बता दिया.

रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी के रन ऑउट को बताया तुक्का

हालांकि, इस रन आउट को लेकर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज, रॉबिन उथप्पा का कुछ अलग ही मत था. उन्होंने धोनी की इस हरकत को "तुक्का" (फ्लूक) बताया. उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं खुद एक विकेटकीपर हूं, और मुझे लगता है कि यह एक तुक्का था." उन्होंने यह भी कहा कि धोनी का यह शॉट पूरी तरह से इत्तेफाक था, क्योंकि इस दूरी से स्टंप्स हिट करना आसान काम नहीं है.

धोनी ने पूरा किया 200 फील्डिंग डिसमिसल्स का रिकॉर्ड

धोनी ने इस मैच में अपनी एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की, जब वह आईपीएल इतिहास में 200 फील्डिंग डिसमिसल्स पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की, जो 14वें ओवर में घटी. मैच के दौरान लखनऊ के आयुष बदोनी रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकले, लेकिन रविंद्र जडेजा की एक तेज गेंद ने बदोनी को चकमा दे दिया. जडेजा की गेंद को धोनी ने एकदम तेज़ी से पकड़ लिया और फिर बिना किसी देर के बेली के स्टंप्स को हटा दिया. इस रन आउट के साथ धोनी ने 200 फील्डिंग डिसमिसल्स का रिकॉर्ड पूरा किया.

धोनी ने अपने 271वें आईपीएल मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ा. उनके नाम अब कुल 201 डिसमिसल्स हैं, जिनमें 155 कैच और 46 स्टंपिंग शामिल हैं. इस उपलब्धि के साथ धोनी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डिसमिसल्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया.