20 मई 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने लखनऊ के प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. SRH के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का शानदार प्रदर्शन, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हर्षल पटेल ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने मैच के 16वें ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज एडन मार्करम को 61 रन (38 गेंद) पर क्लीन बोल्ड कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इस विकेट के साथ हर्षल ने मात्र 2381 गेंदों में 150 आईपीएल विकेट पूरे किए, जिसके साथ उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (2444 गेंदें) और भारत के युजवेंद्र चहल (2543 गेंदें) को पीछे छोड़ दिया. हर्षल ने इस सीजन में अपनी सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों के मिश्रण से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.
Milestone Breached ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
Just 1⃣1⃣7⃣ matches from Harshal Patel to claim 1⃣5⃣0⃣ #TATAIPL wickets 🫡#LSG 168/3 with three overs to go.
Updates ▶ https://t.co/GNnZh90u7T#LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/YYG3UZsLQh
मैच का लेखा-जोखा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए. एडन मार्करम की 61 रनों की पारी लखनऊ के लिए सबसे महत्वपूर्ण रही, लेकिन हर्षल पटेल और SRH के अन्य गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे लखनऊ बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा. हर्षल ने अपने 4 ओवरों में 2 विकेट झटके, जिसमें मार्करम का अहम विकेट भी शामिल था.
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उनके सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी, और मध्य क्रम ने इस गति को बनाए रखा. हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
हर्षल की मेहनत और समर्पण
हर्षल पटेल का यह रिकॉर्ड उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है. आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हुए उन्होंने हमेशा अपनी विविधता और रणनीति से बल्लेबाजों को हैरान किया है. डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी हमेशा से उनकी ताकत रही है, और इस सीजन में भी उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाई.