IND Vs SA

IPL 2025 Final: बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का टूट सकता है सपना, आईपीएल का ये नियम बनेगा राह का रोड़ा

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेला जाना है. ऐसे में अगर फाइनल मैच रिजर्व डे पर भी समाप्त नहीं होता है, तो ऐसे समय में पंजाब को टेबल में टॉप करने की वजह से विजेता घोषित किया जा सकता है.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 18 साल से खिताब के लिए तरस रही हैं, लेकिन बारिश इस रोमांचक मुकाबले में खलल डाल सकती है. इससे भी बड़ी चिंता RCB के लिए IPL का एक अजीब नियम है, जो उनके पहले खिताब के सपने को तोड़ सकता है. 

मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में 3 जून 2025 को मैच के समय से पहले 50% से अधिक बारिश की संभावना है. हालांकि, शाम को मौसम के साफ होने की उम्मीद है.  लेकिन आसमान में भारी बादल छाए रह सकते हैं. अगर मैच निर्धारित दिन पर पूरा नहीं हो पाता, तो 4 जून को रिजर्व डे रखा गया है. फिर भी, अगर बारिश पूरी तरह से खेल रद्द कर देती है, तो RCB के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

IPL का अजीब नियम

IPL के नियम के मुताबिक अगर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो लीग स्टेज में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा. इस बार पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर RCB को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था.

इसका मतलब है कि अगर फाइनल मैच नहीं हो पाता, तो पंजाब किंग्स को बिना खेले ही विजेता घोषित कर दिया जाएगा. यह RCB के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्होंने क्वालीफायर 1 में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

RCB के लिए क्यों है यह नियम अनुचित?

लीग स्टेज में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं. RCB और पंजाब, दोनों ने 9-9 मैच जीते थे, लेकिन पंजाब ने नेट रन रेट में मामूली बढ़त के साथ टॉप किया. ऐसे में, अगर बारिश की वजह से फाइनल रद्द होता है, तो पंजाब को ट्रॉफी मिलना RCB के लिए अन्यायपूर्ण हो सकता है.

अन्य टूर्नामेंट्स, जैसे वर्ल्ड कप, में फाइनल रद्द होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है, लेकिन IPL का यह नियम RCB के खिताबी सपने को चकनाचूर कर सकता है.

India Daily