menu-icon
India Daily

IPL 2025 New Rule: आईपीएल के बाकी सीजन में रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा फैसला, भारत पाकिस्तान तनाव ने BCCI को नियम बदलने पर किया मजबूर!

सीसीआई ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि वो आईपीएल 2025 के लिए अस्थाई रिप्लेसमेंट की मंजूरी दे रहा है. अगले साल के लिए इसे नहीं बढ़ाया जा रहा है. ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से कई विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति की वजह से लिया जा रहा है.

BCCI announced to restart IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजों को खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की इजाजत दी है. ऐसा आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी मैचों के लिए किया गया है.

बीसीसीआई ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि वो अस्थाई रिप्लेसमेंट की मंजूरी दे रहा है. अगले साल के लिए इसे नहीं बढ़ाया जा रहा है.14 मई को बीसीसीआई ने सभी फ्रेंजाइजी को एक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि वह खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के प्रावाधानों का दोबारा मूल्यांकन कर रहा है.

आईपीएल के सीओओ हेमंग ने फ्रेंजाइजी को भेजे ईमेल में लिखा कि राष्ट्रीय प्रतिबद्धता, व्यक्तिगत कारणों, चोट या बीमारी के कारण कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाकी सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट के खत्म होने तक खिलाड़ियों के अस्थाई रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जाएगी.

रिप्लेसमेंट रिटेंशन के लिए नहीं होगा योग्य

सभी टीमों को अस्थाई रिप्लेसमेंट की मंजूरी इस शर्त के साथ दी जा रही है कि वो अगले साल 2026 में खेले जाने वाले आईपीएल में रिटेंशन के योग्य नहीं माना जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों को 2026 में होने वाली नीलामी के लिए रजिस्टर कराना होगा.

आईपीएल को अस्थाई तौर करना पड़ा था निलंबित
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बढ़ने की वजह से पहले धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को आधे में रोकना पड़ा था. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा था. इसके बाद दूनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था. इस वजह से 25 मई को समाप्त हो रहे टूर्नामेंट के शेड्यूल को आगे खिसकाना पड़ा.

कई खिलाड़ियों का कैलेंडर से टकराव

आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है. फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद में खेले जाने की संभावना है. आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव की वजह से कई खिलाड़यों को पहले से निर्धारित कैलेंडर से टकराव पैदा हो गया. इस वजह से कुछ खिलाड़ी वापस चले गए, जो बाकी सीजन के लिए भारत नहीं लौट सके हैं.

Topics