IPL 2024: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें 2 टीमें लड़ती हैं. एक की जीत होती है जबकि दूसरी को हार मिलती है. 24 मई को आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थीं. इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि एक बड़ा और रोमांचक मैच होगा, लेकिन पूरे सीजन बढ़िया खेलने वाली राजस्थान इस नॉकआउट गेम में फ्लॉप हो गई, उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से हरा दिया. हैदराबाद द्वारा दिए गए 176 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान 139 रन ही बना पाई. इस हार के बाद टीम स्टाफ के चेहरे मुरझा गए. सभी की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.
Plenty to cheer & celebrate for the @SunRisers 🥳
An impressive team performance to seal a place in the all important #Final 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ… #TATAIPL | #Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/nG0tuVfA22— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024Also Read
मैच के बाद आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार और जीत के नजारे एक साथ दिख रहे हैं. इस वीडियो के एक फ्रेम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का चेहरे पर हताशा-निराशा साफ झलक रही थी. वहीं हैदराबाद का खेमा खुशी से झूम रहा था, कप्तान पैट कमिंस के चेहरे पर जीत की खुशी थी.
26 मई को फाइनल
ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि जिंदगी में दो में से कोई एक चीज ही मिलती है हार या फिर जीत. आज राजस्थान रॉयल्स के खाते में आंसू गए जबकि SRH की झोली खुशियों से भर गई. अब इस सीजन का फाइनल मैच केकेआर और एसआरएच के बीच होगा, जो 26 मई को चेपॉक के मैदान पर ही खेला जाना है.
A round of applause for the #TATAIPL 2024 FINALISTS 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
𝐊𝐨𝐥𝐤𝐚𝐭𝐚 𝐊𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐑𝐢𝐝𝐞𝐫𝐬 🆚 𝗦𝘂𝗻𝗿𝗶𝘀𝗲𝗿𝘀 𝗛𝘆𝗱𝗲𝗿𝗮𝗯𝗮𝗱
A cracking #Final awaits on the 26th of May 💥
Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ#Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/bZNFqHPm8A
फैंस होंगे दुखी
राजस्थान रॉयल्स के फैंस इस विडियो को देखकर निराश होंगे. उनका दिल दुख रहा होगा. क्योंकि इस सीजन टीम वाकई अच्छा खेल रही थी, लेकिन बाद में पिछड़ती गई.
A contrast of emotions at the end of #Qualifier2! #TATAIPL | #TheFinalCall | #SRHvRR | @SunRisers | @rajasthanroyals pic.twitter.com/kwIEeXapHs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की टीम ने शुरुआती 4 मैच जीते थे. फिर 5वां मैच हारा. इसके बाद अगले फिर 4 लगातार मुकाबले जीत लिए. पहले हाफ के बाद टीम की हालत खराब हुई और उसने अपने 9 में से 8 मैच जीतने के बाद अगले 4 मैच गंवा दिए. लीग स्टेज का आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. फिर टीम को एलिमिनेटर खेलना पड़ा, जहां आरसीबी के खिलाफ जीत मिली, फिर क्वालीफायर 2 में उसे SRH ने हरा दिया.