IPL 2024: आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है तो वो हैं मयंक यादव. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी रफ्तार से कमाल कर रहे मयंक ने RCB के खिलाफ एक बार फिर कमाल किया. उन्होंने 3 बड़े विकेट लिए और फाफ डु प्लेसिस की टीम की कमर तोड़कर रख दी. LSG के लिए अपने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले मयंक लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए.
इस सीजन का दूसरा मैच खेल रहे मयंक ने रफ्तार का कहर बरपाया. उन्होंने 150 प्लस की स्पीड से लगातार बॉलिंग की, जिसे देख फैंस के साथ दिग्गज भी हैरान रह गए. सबसे पहले मयंक ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल का शिकार किया, फिर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया. आखिर में 21 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे रजत पाटीदार को कैच आउट कराया.
मयंक यादव टीम के लिए 6वां ओवर लेकर आए थे. स्पेल के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मैक्सवेल का शिकार किया. पहले उन्होंने बाउंस मारीं, फिर गुड लेंथ बॉल पर मैक्सवेल को प्वाइंट पर कैच आउट कराया.
#MayankYadav spell vs RCB 4-14-3 ball by ball.#RCBvsLSG
— Socialist Spirit (@SocialistSpirit) April 3, 2024
pic.twitter.com/6flcE2hhN2
मयंक यादव टीम के लिए 8वां ओवर करने आए थे. यह उनके स्पेल का दूसरा ओवर था, जिसकी चौथी बॉल पर उन्होंने ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया. यह गेंद इतनी तेज थी कि ग्रीन का बल्ला जब तक नीचे आता वो स्टंप में घुस चुकी थी. बल्लेबाज पूरी तरह मिस कर गया. ग्रीन आउट होने के बाद निराश होकर वापस लौटे.
मैक्सवेल और ग्रीन का शिकार करने के बाद मयंक ने रजत पाटीदार को भी आउट किया. 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने तगड़ी बाउंस डाली, जिसे रजत ने छक्के के लिए भेजना चाहा, लेकिन वो कैच आउट हो गए. इस तरह अपनी धारदार रफ्तार से उन्होंने कहर बरपाया और आरसीबी की कमर तोड़कर रख दी.
अगर मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे, क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों पर 81 जबकि निकोलस पूरन ने 21 बॉल पर 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. पूरन के बल्ले से 5 छक्के निकले थे. 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहला झटका 40 रनों पर लगा, जब विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विकेट गिरना शुरू हुए और टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर सिमट गई.