Weather IMD

IPL 2024: पहले क्वालिफायर के टॉस में हैदराबाद ने मारी बाजी, अहमदाबाद में रनवीर बनेंगे खिलाड़ी, जानें कैसी है प्लेइंग 11

IPL 2024 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है जहां पर पैट कमिंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Imran Khan claims
BCCI/IPL

IPL 2024 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लीग स्टेज में लगातार धमाल मचाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच पहला क्वालिफायर खेला जा रहा है. सीजन में सबसे ज्यादा 20 प्वाइंट्स लेकर टॉप पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है.

कमिंस ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

ऐसे में अहमदाबाद की सपाट पिच पर सभी को रनों की बारिश होने की उम्मीद है. अहमदाबाद की पिच की बात करें तो यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद मिलने की संभावना थी और यही वजह है कि जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता तो बिना देरी किए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा,'हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी विकेट लग रही है और हमें यहां पर एक हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद है. हमारे बल्लेबाजी ग्रुप का प्रदर्शन पूरे सीजन शानदार रहा है और हमें उम्मीद है कि आज रात भी ऐसा ही होगा. हम लगभग पिछले गेम की तरह ही अपनी प्लेइंग 11 लेकर उतरे हैं.' 

पहले गेंदबाजी करना चाहते थे अय्यर

वहीं टॉस हारने के बावजूद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर दुखी नहीं हुए और बताया कि वो गेंदबाजी ही करना चाहते थे.

उन्होंने कहा,'मैं यहां पर गेंदबाजी ही करना चाह रहा था. मैंने क्यूरेटर से बात की और उन्होंने कहा कि यहां की पिच मिक्स्ड मिट्टी से बनी है, देखते हैं यह कैसा खेलती है पर हमें एक अच्छा गेम होने की उम्मीद है. महत्वपूर्ण यह है कि हम खुद पर विश्वास रखें और प्रेजेंट में बने रहें. हम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहे हैं और इस पर हर किसी को गर्व है. हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और यहां क्या होने वाला है, इसके बारे में हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है. हम एक ही टीम के रूप में जा रहे हैं.'

जानें दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर में शामिल खिलाड़ियों के नाम

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट

कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

India Daily