menu-icon
India Daily

IPL 2024: IPL 2024 में छाए, लेकिन टीम इंडिया में एंट्री पर लगा ब्रेक!

IPL 2024: हम आपके लिए आईपीएल 2024 के उन 5 अनलकी प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका टीम इंडिया में चयन होना मुश्किल है.

auth-image
Bhoopendra Rai
 

IPL 2024: आईपीएल 2024 को रोमांच चरम पर है. इस लीग में 35 मैच हो चुके हैं. इस दौरान अलग-अलग टीमों के 5 खिलाड़ियों ने कमाल किया और विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए. कहा जाता है कि आईपीएल में दमदार प्रदर्शन टीम इंडिया के दरवाजे खोलता है, लेकिन इस सीजन के 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया में उन्हें जगह मिलना मुश्किल होगा. आईपीएल के ठीक बाद टीम इंडिया को टी20 विश्व कप खेलना है, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को तवज्जो दी जा सकती है. 

1. अभिषेक शर्मा - 7 मैचों में 257 रन बनाए, जिनमें 24 सिक्स शामिल हैं.
2.  मयंक यादव- 3 मैच में 6 शिकार,150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी की.
3. हर्षित राणा- 5 मैचों में 7 लिए. सटीक लाइन-लेंथ गेंदबाजी से दिल जीता.
4. वैभव अरोड़ा- 4 मैचो में 7 शिकार किए. डेथ ओवरों में इकॉनमी 10 से कम.
5.  टी नटराजन- 5 मैचों में 10 शिकार किए. यॉर्कर करने में माहिर.