IPL 2024: आगामी 19 दिसंबर को आईपीएल के 17 वें सीजन का ऑक्शन होना है. वहीं इसके पहले ही आजकल लोगों के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है. कि आईपीएल 2024 की शुरुआत कब से होगी? इसके साथ ही ये लोग ये भी जानना चाहते हैं कि पहला मुकाबला कौन सी टीमों के बीच खेला जाएगा.
700 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला
19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आईपीएल 2024 का ऑक्शन शुरू होने वाला है. मिनी ऑक्शन के सभी टीमों के 70 खिलाड़ी के लिए 700 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना दर्ज करा चुके हैं. हालांकि इसमें से शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी ही ऑक्शन में उतरेंगे.
आईपीएल का 17वां सीजन कब से होगा शुरू?
आईपीएल का 17वां सीजन यानी IPL 2024 कब से शुरू होगा? तो इसको लेकर अभी कोई ऑफिशिय जानकारी सामने तो नहीं आई नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत हो सकती है.
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
🗓️ 19th December
📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
इन टीमों के बीच खेला जा सकता है पहला मुकाबला
आईपीएल के पीछले सीजन की विनर रही चेन्नई सुपर किंग और रनरअप टीम गुजरात टाइटंस के मैच से आईपीएल 2024 की शुरुआत हो सकती है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी चर्चा है कि ये पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है.