पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी
टीम चयन से जुड़ी एक अहम जानकारी यह भी सामने आई है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जी. कमलिनी चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह उमा छेत्री को सभी प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेजबान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है. यह चार दिवसीय टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च के बीच पर्थ के प्रसिद्ध डब्ल्यूएसीए मैदान पर खेला जाएगा, जिसे तेज और उछाल भरी पिच के लिए जाना जाता है.
इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. चयनकर्ताओं ने टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा तालमेल रखा है. खास बात यह है कि प्रतीका रावल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वह आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के दौरान चोटिल हो गई थी और अब पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटी हैं.
दो नए चेहरों को मौका
इस टेस्ट टीम में दो नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और अन्य प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें इस लंबे प्रारूप में आजमाने का फैसला लिया गया. यह टेस्ट मैच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी मुकाबला होगा, जिससे इस दौरे का समापन होगा.
फरवरी के मध्य में शुरू होगा दौरा
भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा फरवरी के मध्य में शुरू होगा. दौरे की शुरुआत सीमित ओवरों की सीरीज से होगी. पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, इसके बाद तीन वनडे मुकाबले तय हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 15 फरवरी को सिडनी में खेला जाएगा. इन मुकाबलों से खिलाड़ियों को टेस्ट मैच से पहले परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने का मौका मिलेगा.
चोट के कारण कमलिनी हुई बाहर
टीम चयन से जुड़ी एक अहम जानकारी यह भी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जी. कमलिनी चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह उमा छेत्री को सभी प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है. उमा छेत्री को विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उपयोगी खिलाड़ी माना जाता है.
भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास मजबूत
अगर हालिया रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास मजबूत नजर आता है. भारत ने अपना पिछला टेस्ट मैच जून 2024 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था, जहां भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी.
टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, उमा छेत्री, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सायली सतघरे.