भारत के हाथों फिर पिटा पाकिस्तान, हिंदुस्तान की बेटियों ने एशिया कप में दी करारी शिकस्त
INDW Vs PAKW: महिला एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को 108 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर की टीम ने इस लक्ष्य को 14.1 ओवर में हासिल किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर आ गई है.
INDW Vs PAKW: श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप का लीग मुकाबला खेला गया. पाकिस्तानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 109 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 14.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करके पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धांसू रही. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 9.3 ओवर में 85 रन जोड़ दिए.
भारत की बेटियों ने बोला धावा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम पर शानदार जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की धांसू पारी ने 109 रनों के लक्ष्य को बहुत ही छोटा कर दिया. शेफाली ने 29 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली.
दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. मंधाना ने 31 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं दयालन हेमलता ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम को जीत दिलाई.
भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ी पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर
पाकिस्तान की टीम ताश पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गिरा. पूजा वस्त्रकार ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने गुल फिरोज को हरमनप्रीत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. वहीं, पाकिस्तान का दूसरा विकेट चौथे ओवर में मुनीबा अली के रूप में गिरा. मुनीबा को भी पूजा ने चलता किया. भारत के सभी गेंदबाजों ने आज अपना जादू दिखाया. दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
भारत की ओर दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह और श्रेयांका पाटिल ने 2-2 विकेट चटकाए.
इस मैच को जीतकर भारत अपने ग्रुप में नंबर वन पर आ गया है. नंबर 2 पर नेपाल है. उसने UAE को हराया था. वहीं, इस मैच को हारकर पाकिस्तान अंतिम स्थान पर है.