7 चौके 6 छक्के...इंग्लैंड के 'हीरो' ने तूफानी शतक से मचाई तबाही
India Daily Live
2024/07/19 17:23:22 IST
टी20 ब्लास्ट 2024
इन दिनों इंग्लैंड में घरेलू टी20 टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट चल रहा है, जिसमें नेशनल और लोकल खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं.
Credit: Twitterसैम कुरेन का तूफानी शतक
18 जुलाई को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन ने सर्रे के लिए खेलते हुए हैम्पशायर के खिलाफ तूफानी शतक ठोका.
Credit: Twitterकहां हुआ मैच
लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2024 के मुकाबले में सैम कुरेन ने अकेले के दम पर टीम को जीत दिलाई.
Credit: Twitterमुश्किल समय में आए थे
सैम कुरेन की टीम 184 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. जब कुरेन बल्लेबाजी करने आए तब सर्रे का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन था.
Credit: Twitter58 गेंदों पर 102 रन
3 विकेट जल्दी गिरने के बाद कुरेन ने मोर्चा संभाला और 58 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
Credit: Twitter7 चौके और 6 छक्के
शतकीय पारी में कुरेन के बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. इस जीत के साथ ही उनकी टीम ने हारा हुआ मैच जीत लिया.
Credit: Twitterसाझेदारी भी बनाईं
कुरेन ने डोमिनिक सिबली (27 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रन और रोरी बर्न्स (21 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की.
Credit: Twitterछक्के से शतक
सैम कुरेने ने पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक का पूरा किया और टीम को जीत की दहलीज पार कराई.
Credit: Twitterमैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर 19.5 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में सर्रे ने 19.1 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली.
Credit: Twitter