Champions Trophy में इन 5 खिलाड़ियों ने बरसाए हैं सबसे ज्यादा रन
India Daily Live
2024/07/19 16:45:59 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है, जिसकी तैयारियां तेज हैं.
Credit: Twitterटॉप 5 रन स्कोरर
हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
Credit: Twitter1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
14 मैचों में 57.91 की औसत से 695 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और एक फिफ्टी शामिल है.
Credit: Twitter2. सौरव गांगुली (भारत)
13 मैचों की 11 पारियों में 73.88 की औसत से 665 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 3 फिफ्टी रहीं.
Credit: Twitter3. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
16 मैचों में 53.36 की औसत से 787 रन किए हैं, जिनमें 5 फिफ्टी शामिल रहीं.
Credit: Twitter4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
14 मैचों की 13 पारियों में 49.72 की औसत से 547 रन बनाए, जिनमें 1 शतक और 3 फिफ्टी शामिल हैं.
Credit: Twitter5. राहुल द्रविड़ (भारत)
16 मैचों की 13 पारियों में 49.72 की औसत से 547 रन बनाए, जिनमें 5 फिफ्टी शामिल रहीं.
Credit: Twitter