'93,000 सैनिकों ने सरेंडर किया..', गब्बर के बाद भारत के वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने शाहिद अफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब
Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को लेकर शर्मनाक कमेंट किया था. इसके बाद अब भारत के बॉक्सर गौरव बिधूड़ी ने उन्हें करारा जवाब दिया है. बिधूड़ी ने पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों के सरेंडर की बात याद दिलाई है.
Shahid Afridi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके जवाब में भारत के विश्व चैंपियन बॉक्सर गौरव बिधूड़ी ने अफरीदी को 1971 के युद्ध की याद दिलाते हुए करारा जवाब दिया. बिधूड़ी ने कहा कि जिस देश के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था, वह हमें हमारी सेना की ताकत न सिखाए.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने ली. इस घटना के बाद शाहिद अफरीदी ने एक इंटरव्यू में भारतीय सेना को “नाकाम” करार दिया और कहा कि 8 लाख भारतीय सैनिक इस हमले को रोक नहीं पाए.
गौरव बिधूड़ी का करारा जवाब
2017 में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले 31 वर्षीय भारतीय बॉक्सर गौरव बिधूड़ी ने अफरीदी की टिप्पणी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने IANS से बातचीत में कहा, “पहलगाम हमले से पूरा देश सदमे में है. भारतीय सरकार के कड़े कदमों से पाकिस्तान बौखला गया है. अफरीदी ने जिस तरह भारतीय सेना पर सवाल उठाए, मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि 1971 में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया था. हमें हमारी सेना की ताकत के बारे में कुछ सिखाने की जरूरत नहीं.”
बिधूड़ी ने आगे कहा, “पाकिस्तान आतंकी संगठनों को समर्थन देता है, यह पूरी दुनिया जानती है. हमले की जिम्मेदारी लेने वाला संगठन भी पाकिस्तान से जुड़ा है. हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं.”
खेल और खेल भावना पर बिधूड़ी का तंज
अफरीदी ने अपने बयान में खेलों के जरिए भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर करने की बात भी कही थी. इस पर बिधूड़ी ने तंज कसते हुए कहा, “अफरीदी हमें खेल भावना न सिखाएं. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भारत आने का न्योता दिया था. हमारे पास IPL है, जहां पूरी दुनिया के खिलाड़ी खेलते हैं, जबकि आपकी PSL में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं आता. आप कहते हैं कि भारत में आपको धमकियां मिलीं, लेकिन सच्चाई यह है कि पूरी दुनिया भारत में खेलने आती है, और पाकिस्तान में कोई नहीं जाता.”
और पढ़ें
- नीरज चोपड़ा के 'भाई' अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुआ बैन, ओलंपिक में जीता था गोल्ड
- इंजर्ड मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट नहीं खोज पाया पंजाब, PBKS के कोच ने पाकिस्तान की PSL पर क्यों निकाली भड़ास?
- 2026 में होने वाले T20 विश्व कप में वैभव सूर्यवंशी को चाहकर भी नहीं खिला सकता भारत, ICC का ये नियम बनेगा गले की फांस!