साल 2026 में जमकर बरसेगा पैसा, मां लक्ष्मी कभी नहीं रूठेगी! बस घर के मुख्य द्वार में बांध ले ये छोटी सी चीज

हिंदू धर्म में नववर्ष की शुरुआत पर कई शुभ उपाय किए जाते हैं, ताकि घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और धन की कभी कमी न हो. इनमें तुलसी से जुड़े उपाय सबसे सरल और प्रभावी माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र और पुराणों के अनुसार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को एक खास तुलसी उपाय जरूर करना चाहिए.

x
Antima Pal

नया साल 2026 आने वाला है और हर कोई चाहता है कि नया वर्ष सुख, समृद्धि और खुशियों से भरा हो. हिंदू धर्म में नववर्ष की शुरुआत पर कई शुभ उपाय किए जाते हैं, ताकि घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और धन की कभी कमी न हो. इनमें तुलसी से जुड़े उपाय सबसे सरल और प्रभावी माने जाते हैं. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है और इसका पौधा घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.

ज्योतिष शास्त्र और पुराणों के अनुसार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को एक खास तुलसी उपाय जरूर करना चाहिए. यह उपाय इतना आसान है कि कोई भी कर सकता है. बस आपको तुलसी के पौधे की जड़ चाहिए. तुलसी की जड़ को साफ करके लाल या पीले धागे में बांध लें. फिर इसे घर के मुख्य द्वार की चौखट पर ऊपर की तरफ लटका दें या बांध दें.

मान्यता है कि मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने से घर में बुरी नजर का असर नहीं पड़ता. नकारात्मक शक्तियां घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पातीं. साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. पूरे साल आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है, आमदनी के नए रास्ते खुलते हैं और खर्चे नियंत्रण में रहते हैं.

यह उपाय क्यों इतना खास है? 

क्योंकि मुख्य द्वार घर की ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. यहां तुलसी की जड़ बांधने से सारी निगेटिव एनर्जी बाहर ही रुक जाती है और पॉजिटिव वाइब्स अंदर आती हैं. घर में शांति बनी रहती है, परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

उपाय करने का सही तरीका:-

सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें.

तुलसी के पौधे से जड़ निकालें (पौधे को नुकसान न पहुंचे, थोड़ी सी जड़ काफी है)

जड़ को गंगाजल से धो लें.

लाल मौली या पीला धागा लें और जड़ को 7 या 11 बार लपेटकर बांधें.

"ओम श्री लक्ष्म्यै नमः" मंत्र का 11 बार जाप करें.

मुख्य दरवाजे की चौखट पर इसे बांधते हुए मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि नए साल में घर में सुख-समृद्धि बनाए रखें.

यह उपाय शाम को नहीं, सुबह के समय करना सबसे अच्छा है. अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो मंदिर या नर्सरी से जड़ ले सकते हैं. पुरानी जड़ को अगले साल बदल दें और पुरानी को तुलसी के पौधे में ही दबा दें. तुलसी के इस छोटे से उपाय से 2026 का पूरा साल धन-संपत्ति से भरा रह सकता है.