menu-icon
India Daily

IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने ठोका वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक, विराट कोहली के क्लब में हुई शामिल

Smriti Mandhana Fatest ODI Century: भारत की स्मृति मंधाना ने आयकलैंड के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. मंधाना ने तीसरे वनडे मैच के दौरान 70 गेंदों पर अपना शतक ठोक दिया. इसी के साथ वे महिला क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. तो वहीं कोहली पुरूष क्रिकेट में पहले नंबर पर हैं.

Smriti Mandhana Fastest Hundred
Courtesy: X

Smriti Mandhana Fatest ODI Century:भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया है. उन्होंने इस मैच में 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ ने विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई हैं.

बता दें भारत ने पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया था. इसके बाद तीसरे मैच में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मंधाना और प्रतिका रावल ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की और मंधाना 135 रन बनाकर ऑउट हो गई.

विराट कोहली के क्लब में शामिल हुई स्मृति मंधाना

दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मंधाना ने 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी इस पारी में उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले. इसी के साथ वे विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई हैं. मंधान भारत के लिए महिला क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में सबसे चेद शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं.

तो वहीं विराट कोहली भारत के लिए पुरूष क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में खेलते हुए 52 गोंदों पर शतक लगाया था. अब महिला क्रिकेट में मंधाना इस मामले में सबसे ऊपर पहुंच गई हैं और उन्होंने इतिहास रच दिया है. 

हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड की बराबरी

मंधाना ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कौर ने एक वनडे पारी में सबसे अधिक 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. अब मंधाना ने इस पारी में 7 छक्के लगाते ही उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.