menu-icon
India Daily

पर्सनल असिस्टेंट की वजह से विवादों में गौतम गंभीर, BCCI भरतीय हेड कोच के खिलाफ कर सकती है कार्रवाई

Gautam Gambhir: गंभीर अब अपने पर्सनल असिस्टेंट की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट को चयनकर्ताओं के साथ देखा गया, जिसकी वजह से अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ चुका है. इससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और गंभीर पर चयन प्रक्रिया में भी दखल देने का आरोप लगाया गया है.

Gautam Gambhir
Courtesy: X

Gautam Gambhir: भरतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं. उनकी कोचिंग में भारत को लगातार हार झेलनी पड़ी है और इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक नया विवाद सामने आया है और इसको लेकर गंभीर को BCCI फटकार भी लगा सकती है. 

बता दें कि गंभीर अब अपने पर्सनल असिस्टेंट की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट को चयनकर्ताओं के साथ देखा गया, जिसकी वजह से अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ चुका है. इससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और गंभीर पर चयन प्रक्रिया में भी दखल देने का आरोप लगाया गया है. ऐसे में अब उन्हें कड़ी फटकार लगाई जा सकती है.

पर्सनल असिस्टेंट की वजह से चर्चा में गंभीर

गंभाीर जबसे भारत के कोच बने हैं, उनके कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं और उनके ऊपर आरोप लगाया गया कि वे अपने दोस्तों को भारत के कोचिंग स्टॉफ में शामिल कर रहे हैं. इसके बाद अब उनके पर्सनल असिस्टेंट को लेकर सावल उठ रहे हैं. बीसीसीआई के तमाम अधिकारी गंभीर की इश हरकत की वजह से नाराज हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर के पीए को चयनकर्ताओं की कार में देखा गया. ऐसे में अगर सेलेक्टर कुछ बात करना चाहते है, तो वे किसी तीसरे व्यक्ति के सामने नही कर सकते हैं. इसके बाद एडिलेड मैच के दौरान उन्हें हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में भी देखा गया था. यही नही गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट को उस जगह पर देखा गया, जहां पर सपोर्ट स्टाफ के लोग नाश्ता करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में इतना सब कुछ देखते हुए गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं. 

गौतम गंभीर को मिल रही आलोचना

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को हार मिली और इसके बाद से गंभीर के लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अब एक और नया विवाद सामने आया है.